गुजरात में कोविड-19 के 13,847 नए मामले आए, 172 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: May 1, 2021 10:31 PM2021-05-01T22:31:14+5:302021-05-01T22:31:14+5:30

13,847 new cases of Kovid-19 in Gujarat, 172 patients died | गुजरात में कोविड-19 के 13,847 नए मामले आए, 172 मरीजों की मौत

गुजरात में कोविड-19 के 13,847 नए मामले आए, 172 मरीजों की मौत

अहमदाबाद, एक मई गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 13,847 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 5,78,624 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य में गत 24 घंटे में 172 संक्रमितों की मौत हुई है, जिससे यहां महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 7,355 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि गत एक दिन में 10,582 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। इन्हें मिलकार राज्य में अबतक 4,29,130 मरीज महामारी को मता दे चुके हैं।

उन्होंने बताया कि गुजरात में इस समय 1,42,139 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 637 वेंटीलेटर पर हैं।

अधिकारी के मुताबिक अहमदाबाद जिले में सबसे अधिक 5060 नए मामले आए हैं। वहीं सूरत में 2188, वडोदरा में 783, जामनगर में 743,राजकोट में 700 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि सूरत में सबसे अधिक 24 लोगों की मौत गत 24 घंटे में हुई है जबकि अहमदाबाद और राजकोट में क्रमश: 23 और 14 लोगों की जान गई है।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण अभियान के पहले दिन 60 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था जिनमें से 55,235 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक गुजरात में एक दिन में टीके की कुल 2,17,093 खुराक दी गई। इसके साथ ही राज्य में 1,23,04,359 लोगों को टीका दिया जा चुका है जिनमें से 24,92,496 लाभार्थी दूसरी खुराक भी ले चुके हैं।

इस बीच, केंद्र शसित प्रदेश दादर-नगर हवेली और दमन-दीव में 212 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक कुल 7,859 मामले आ चुके हैं।

केंद्र शासित प्रदेश में इस समय 2,029 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि अबतक कुल चार लोगों की यहां जान गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13,847 new cases of Kovid-19 in Gujarat, 172 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे