झारखंड में कोरोना वायरस के 129 नये मामले सामने आये, दो और मरीजों की मौत

By भाषा | Published: November 16, 2020 07:08 PM2020-11-16T19:08:52+5:302020-11-16T19:08:52+5:30

129 new cases of corona virus have been reported in Jharkhand, two more patients died | झारखंड में कोरोना वायरस के 129 नये मामले सामने आये, दो और मरीजों की मौत

झारखंड में कोरोना वायरस के 129 नये मामले सामने आये, दो और मरीजों की मौत

रांची, 16 नवंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से दो व्यक्तियों की मौत हुई जिसके चलते राज्य में सोमवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 924 हो गयी है। राज्य में 129 नये मरीजों के सामने आने संक्रमितों की संख्या बढ़कर 106064 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में दो मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 924 हो गयी।

इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 129 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 106064 हो गयी है ।

झारखंड में अबतक 102188 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 2952 मरीजों का इलाज चल रहा है।

पिछले 24 घंटों में रांची और पूर्वी सिंहभूम में कोविड-19 के एक एक मरीज की जान चली गयी।

पिछले 24 घंटों में कुल 12822 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 129 संक्रमित पाये गये। उनमें रांची के 55, बोकारो के 13 और पूर्वी सिंहभूम के 12 नये मरीज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 129 new cases of corona virus have been reported in Jharkhand, two more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे