महाराष्ट्र में कोरोना के 12608 नए मामले आए सामने, 364 और मरीजों की हुई मौत

By भाषा | Published: August 15, 2020 05:45 AM2020-08-15T05:45:03+5:302020-08-15T05:45:03+5:30

मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,025 नए मरीज सामने आए। क्षेत्र में 118 मरीजों की जान चल गई जिनमें मुंबई में 47 मरीजों की मौत शामिल है।

12608 new cases of corona reported in Maharashtra, 364 more patients died | महाराष्ट्र में कोरोना के 12608 नए मामले आए सामने, 364 और मरीजों की हुई मौत

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,608 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,72,734 हो गई। कोविड-19 से 364 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 19,427 हो गई। 

मुंबई: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,608 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,72,734 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 364 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 19,427 हो गई। 

विभाग की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, शुक्रवार को 10,484 मरीज ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वर्तमान में राज्य में 1,51,555 मरीज उपचाराधीन हैं। विभाग ने कहा कि अब तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,01,442 मरीज ठीक हो चुके हैं और 30,45,085 लोगों की जांच की जा चुकी है। 

मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,025 नए मरीज सामने आए। क्षेत्र में 118 मरीजों की जान चल गई जिनमें मुंबई में 47 मरीजों की मौत शामिल है। क्षेत्र में अब तक कुल 2,81,994 मामले सामने आए हैं जिनमें से 11,319 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

नासिक शहर में संक्रमण के 688, अहमदनगर शहर में 210, पुणे शहर में 1,192, पिंपरी चिंचवाड़ में 906, कोल्हापुर में 313, सांगली में 206, औरंगाबाद में 247 और नागपुर में 615 नए मामले सामने आए। 

विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को संक्रमण से अपनी जान गंवाने वाले 364 लोगों में से 244 मरीजों की जान पिछले 48 घंटों में गई जबकि 46 मरीजों की मौत पिछले सप्ताह हुई थी और 41 मरीजों की मौत उससे भी पहले हुई थी। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 70.09 प्रतिशत और संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 3.39 प्रतिशत है। 

Web Title: 12608 new cases of corona reported in Maharashtra, 364 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे