महाराष्ट्र में कोरोना के 1233 नए मामले आए सामने और 34 लोगों की हुई मौत, अब तक हो चुके हैं 16758 लोग संक्रमित

By सुमित राय | Published: May 6, 2020 08:12 PM2020-05-06T20:12:40+5:302020-05-06T20:25:06+5:30

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 1233 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 16758 हो गई।

1233 new covid-19 positive cases and 34 deaths reported in Maharashtra, taking total number to 16758 and 651 death | महाराष्ट्र में कोरोना के 1233 नए मामले आए सामने और 34 लोगों की हुई मौत, अब तक हो चुके हैं 16758 लोग संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 16758 लोग संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना से 34 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 651 पहुंच गया।महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मुंबई प्रभावित है और यहां 10 हजार के करीब मामले सामने आ चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में बुधवार को 1233 कोविड-19 नए मामले सामने आए, जबकि 34 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16758 हो गई और अब तक राज्य में 651 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया, "महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस से 34 मौतें दर्ज की गई और कोविड-19 के 1233 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 16,758 हो गई है और मौत का आंकड़ा 651 पहुंच गया है।"

धारावी में 733 लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मुंबई प्रभावित है और यहां 10 हजार के करीब मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई के धारावी में बुधवार को 68 नए मामले सामने आए हैं और 1 शख्स की मौत हुई है। इलाके में अब तक कोरोना वायरस के कुल 733 केस सामने आ चुके हैं और अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

देशभर में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं करीब 50 हजार लोग

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 49391 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 1694 लोगों की मौत हो चुकी है और 14182 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी भारत में 33514 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 1233 new covid-19 positive cases and 34 deaths reported in Maharashtra, taking total number to 16758 and 651 death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे