कोरोना वायरस: भोपाल में मेडिकल और पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव ,12 नए मरीज मिले

By निखिल वर्मा | Published: April 7, 2020 12:02 PM2020-04-07T12:02:06+5:302020-04-07T12:54:04+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से कुल संक्रमित लोगों की संख्या 268 पहुंच गई है.

12 new positive cases of Coronavirus reported in Bhopal. | कोरोना वायरस: भोपाल में मेडिकल और पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव ,12 नए मरीज मिले

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमध्य प्रदेश में अब तक 18 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो चुकी है। इंदौर में 11 लोगों सहित प्रदेश में कुल 18 लोगों को इस संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 74 हो गई है। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ सुधीर डेहरिया ने बताया कि भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मरीज मिले हैं। डॉ डेहरिया ने बताया कि आज पाए गए कोरोना वायरस संक्रमित सभी मरीज स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के कर्मचारी हैं।

पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव सहित दो आईएएस अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।  भोपाल में कुल 74 मरीज कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में पाए गए कोरोना मरीजों में से प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर इंदौर से 150 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

सोमवार को प्रदेश में दो और जिलों में कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। इसके बाद इस महामारी की जद में अब तक प्रदेश के 12 जिले आ चुके हैं। सोमवार को विदिशा जिले के सिरोंज कस्बे में तथा बैतूल जिले के भैंसदेही कस्बे में कोरोना वायरस संक्रमित एक-एक मरीज मिला है। दोनों मामलों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का संबंध तबलीगी जमात से है। 

मध्य प्रदेश में 18 लोग कोविड-19 की वजह से मारे गए हैं। मरने वालों में से 13 लोग इन्दौर, दो उज्जैन तथा एक-एक छिंदवाड़ा, भोपाल और खरगोन का मरीज शामिल हैं।

वहीं कोरोना वायरस महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड​​-19 मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4421 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 3981 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 326 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 354 नए मामले आए हैं।

Web Title: 12 new positive cases of Coronavirus reported in Bhopal.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे