UP Ki Taja Khabar: उत्तर प्रदेश में कोरोना से 12 और लोगों की मौत, 1155 नये मामले आए सामने

By भाषा | Published: July 5, 2020 05:02 PM2020-07-05T17:02:24+5:302020-07-05T17:02:24+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या 785 हो गयी है।

12 more deaths due to corona in Uttar Pradesh, 1155 new cases surfaced | UP Ki Taja Khabar: उत्तर प्रदेश में कोरोना से 12 और लोगों की मौत, 1155 नये मामले आए सामने

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsउत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,155 नये मामले सामने आये हैं।अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि शनिवार को एक दिन में कुल 29,117 नमूनों की जांच की गई।यूपी में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 8,161 है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 12 और मरीजों की मौत हो गयी तथा संक्रमण के 1,155 नये मामले सामने आये हैं। सूचना एवं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत हो गयी।

राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या 785 हो गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,155 नये मामले सामने आये हैं। अब तक कुल 18,761 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इस प्रकार प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 8,161 है।

अवस्थी ने बताया कि शनिवार को एक दिन में कुल 29,117 नमूनों की जांच की गई। इनमें सबसे ज्यादा 3,579 नमूनों की जांच राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में किये गये। इसके अलावा एसजीपीजीआई लखनऊ में 2,148 नमूने जांचे गये।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा आईएमएस बीएचयू वाराणसी, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और एमएलएनएमसी प्रयागराज, आरएमएल लखनऊ, एनआईबी नोएडा और जीएसवीएमसी कानपुर में एक-एक हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है।

इसके अलावा इस अवधि में 2,703 लोगों की एंटीजेन जांच भी की गई है जिनमें से 1,468 जांच ट्रूनेट मशीनों से किये गये हैं।  

Web Title: 12 more deaths due to corona in Uttar Pradesh, 1155 new cases surfaced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे