देश में CRPF के 12 और जवान हुए कोरोना संक्रमण के शिकार, अब तक 60 जवान हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

By अनुराग आनंद | Published: May 1, 2020 04:40 PM2020-05-01T16:40:53+5:302020-05-01T16:40:53+5:30

सीआरपीएफ की मानें तो कोरोना से संक्रमित होने वाले ज्यादातर सीआरपीएफ जवान एक ही बटालियन के हैं। 

12 more CRPF jawans have become victims of corona infection in the country, 60 have become corona infected so far | देश में CRPF के 12 और जवान हुए कोरोना संक्रमण के शिकार, अब तक 60 जवान हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

Crpf ( स्टोरी के लिए सांकेतिक तस्वीर)

Highlights31वीं बटालियन के कर्मियों की जांच तब कराई गई, जब बटालियन जाने वाला एक हेड कॉन्स्टेबल जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1993 नए केस सामने आए हैं।

नई दिल्ली: कोरोना का संक्रमण देशभर में बढ़ता जा रहा है और यह लगातार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। शुक्रवार को  सीआरपीएफ की बटालियन के और 12 कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 60 पहुंच गई है। सीआरपीएफ की मानें तो इनमें से अधिकतर जवान एक ही बटालियन के हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को भी 6 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। ये सभी जवान भी मयूर विहार फेज-3 में स्थित अर्धसैनिक बल की 31वीं बटालियन के कर्मी हैं। बटालियन के अब तक 60 कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने और एक सैनिक की मौत होने के कारण इसे पहले ही सील किया जा चुका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 89 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से छह के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस यूनिट में अभी तक कुल 60 सैनिकों में संक्रमण की पुष्टि अब तक हुई है। गुरुवार तक यह आंकड़ा 52 ही था।

नर्सिंग कर्मी हेड कॉन्स्टेबल से संक्रमित हुए जवान
एक अधिकारी ने बताया था कि 31वीं बटालियन के कर्मियों की जांच तब कराई गई, जब बटालियन जाने वाला एक हेड कॉन्स्टेबल जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। हेड कॉन्स्टेबल नर्सिंग कर्मी के तौर पर कार्यरत है और जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात 162वीं बटालियन का हिस्सा है। वह छुट्टी पर नोएडा आया हुआ था। जवान से जांच के लिए 31वीं बटालियन जाने के लिए कहा गया था और वह 21 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था।

देशभर में 31 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1993 नए केस सामने आए हैं । इसके बाद भारत कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 35043 हो गई है, जिसमें से 1147 लोगों की मौत हो चुकी है और 8889 मरीज इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। भारत में अभी भी कोरोना वायरस के 25007 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 12 more CRPF jawans have become victims of corona infection in the country, 60 have become corona infected so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे