कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी, तेलंगाना में पार्टी टूटी, 12 विधायक ज्वाइन करेंगे टीआरएस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 6, 2019 03:14 PM2019-06-06T15:14:09+5:302019-06-06T15:18:05+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 में तेलंगाना के 17 सीटों में नौ पर टीआरएस, चार पर बीजेपी, तीन पर कांग्रेस और एक सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने जीत हासिल की है।

12 Congress MLAs meet Telangana assembly speaker over join TRS | कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी, तेलंगाना में पार्टी टूटी, 12 विधायक ज्वाइन करेंगे टीआरएस

तेलंगाना में कांग्रेस के 18 विधायक हैं।

Highlightsतेलंगाना में पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में टीआरएस ने जीत हासिल की थी।टीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव तेलंगाना के मुख्यमंत्री हैं।

तेलंगाना में 18 कांग्रेस विधायकों में से 12 ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और उन्हें तेलंगाना राष्ट्र समिति विधायक दल में ‘‘शामिल’’ किए जाने की अपील की। लोकसभा चुनाव 2019 में तेलंगाना के 17 सीटों में नौ पर टीआरएस, चार पर बीजेपी, तीन पर कांग्रेस और एक सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने जीत हासिल की है।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव  तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने प्रचंड जीत हासिल की थी। दिसंबर 2018 में हुए चुनाव में टीआरएस को कुल 119 में से 88 सीटें मिली हैं। वहीं कांग्रेस ने महज 19 सीटों पर ही जीत दर्ज की। असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को 7 सीटें मिली। बीजेपी को यहां 1 सीट और तेलुगू देशम को 2 सीटें मिली । 

Web Title: 12 Congress MLAs meet Telangana assembly speaker over join TRS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे