नोएडा में कोविड-19 संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 92

By स्वाति सिंह | Published: April 16, 2020 07:47 PM2020-04-16T19:47:03+5:302020-04-16T19:48:46+5:30

बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित कोई भी नया मरीज नहीं पाया गया और सभी 47 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आईं। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि बुधवार को 47 लोगों की कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट आईं। सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं। 

12 cases Covid-19 infection in Uttar Pradesh's Gautam Budh Nagar, total number of infected 92 | नोएडा में कोविड-19 संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 92

बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित कोई भी नया मरीज नहीं पाया गया और सभी 47 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आईं।

Highlightsगौतमबुद्ध नगर में गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमित 12 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 3 साल का बच्चा और एक नर्स भी शामिल है।

नोएडा: नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर में गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमित 12 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 3 साल का बच्चा और एक नर्स भी शामिल है। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमित मामले हुए हैं। 92 कोरोना के हॉटस्पॉट इस जिले में अब तक 10 लाख लोगों से ज्‍यादा की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

वहीं, बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित कोई भी नया मरीज नहीं मिला और सभी 47 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आईं। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि बुधवार को 47 लोगों की कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट आईं। सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं। 

उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित 80 मरीज मिले हैं। जिनमें 24 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। सूचना अधिकारी ने बताया कि जिले में 1967 कोरोना के संदिग्ध मरीज पाए गए, जिनमें 1369 निगरानी में हैं। 

उन्होंने बताया कि 1595 लोगों के नमूने जांच के लिए लिये गये हैं। चौहान ने बताया कि बुधवार को 157 लोगों के नमूने जांच के लिए लिये गए। उन्होंने बताया कि जिले में 56 मरीजों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मामलों पर नजर रखने के लिए 413 टीमें बनाई गई है। 

इन टीमों ने 3,10,540 घरों का सर्वे किया है, तथा 9,91,839 लोगों की स्क्रीनिंग की है। इस बीच कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में दो मुकदमे दर्ज कर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर जनपद में धारा 144 लागू है। इसका उल्लंघन करने पर आज दो मुकदमे दर्ज हुए तथा पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
 

Web Title: 12 cases Covid-19 infection in Uttar Pradesh's Gautam Budh Nagar, total number of infected 92

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे