Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 11,766 नए मामले, मृतकों की संख्या में 2,213 का इजाफा

By भाषा | Published: June 12, 2021 12:35 AM2021-06-12T00:35:07+5:302021-06-12T08:31:07+5:30

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ती जा रही है। एक तरफ जहां संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं, वहीं दैनिक मौतों का आंकड़ा भी तीन हजार से कम आ रहा है।

11,766 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, death toll increased by 2,213 | Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 11,766 नए मामले, मृतकों की संख्या में 2,213 का इजाफा

(फाइल फोटो)

Highlightsबीते 24 घंटे में कोविड-19 के 406 मरीजों की मौत हुई है।पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,104 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 56,16,857 संक्रमण मुक्त हो चुके है।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 11,766 नए मामले सामने आये जबकि कुल मिला कर 2213 लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी । स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,87,853 और मृतक संख्या 1,06,367 हो गयी है।

राज्य सरकार ने प्रयोगशाला में कोविड-19 जांच और अन्य आंकड़ों की जांच करने के बाद मृतकों की संख्या में यह इजाफा किया है। हालांकि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 406 मरीजों की मौत हुई है।इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 26 मई से 10 जून तक कोविड-19 के 8074 मरीजों की मौत हुई है। यह संशोधित आंकड़ा है। अप्रैल और मई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण सरकारी तंत्र को आंकड़ों के मिलान करने में समय लगा।

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,104 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 56,16,857 संक्रमण मुक्त हो चुके है। । प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,61,704 है।बयान में कहा गया है कि संक्रमण से ठीक होने की दर 95.4 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के लिए 2,54,301 नमूनों की जांच की गयी। राज्य में अब तक कुल 3,76,11,005 नमूनों की जांच हो चुकी है। इस दौरान राजधानी मुंबई में कोविड-19 के 721 नए मामले सामने आए जबकि 24 मरीजों की मौत हो गयी। देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या 7,14, 216 पहुंच गयी जबकि मृतकों की तादाद 15,079 हो गयी।

Web Title: 11,766 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, death toll increased by 2,213

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे