मुंबई में म्यूकोरमाइकोसिस के 111 रोगियों का इलाज चल रहा

By भाषा | Published: May 12, 2021 08:49 PM2021-05-12T20:49:53+5:302021-05-12T20:49:53+5:30

111 Mucorumcosis patients undergoing treatment in Mumbai | मुंबई में म्यूकोरमाइकोसिस के 111 रोगियों का इलाज चल रहा

मुंबई में म्यूकोरमाइकोसिस के 111 रोगियों का इलाज चल रहा

मुंबई, 12 मई मुंबई के अस्पतालों में कोविड-19 से पीड़ित 111 ऐसे रोगियों का इलाज चल रहा है जो कवक संक्रमण ‘म्यूकोरमाइकोसिस’ से भी पीड़ित हैं। यह जानकारी बुधवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने दी।

बीएमसी में भाजपा के समूह नेता प्रभाकर शिंदे ने कहा कि यह सूचना नगर निकाय की स्थायी समिति को उनके पूछने पर मुहैया कराई गई है।

अतिरिक्त निगम आयुक्त सुरेश काकानी ने समिति से कहा कि नगरपालिका के नैयर अस्पताल में म्यूकोरमाइकोसिस से पीड़ित 38 रोगियों का, केईएम अस्पताल में 34 रोगियों का, सायन अस्पताल में 32 और कूपर अस्पताल में सात रोगियों का इलाज चल रहा है।

बीएमसी के मुताबिक इसमें अधिकतर रोगी मुंबई से बाहर के हैं।

शिंदे ने कहा कि नगर निकाय ने चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम बनाई है ताकि इस बीमारी से पीड़ित लोगों के इलाज पर निर्णय लिया जा सके और सभी अस्पतालों को इसके संचरण से बचने के लिए एहतियाती उपाय अपनाने के बारे में सूचित किया गया है।

उपायुक्त काकानी ने समिति को सूचित किया कि म्यूकोरमाइकोसिस ‘‘संक्रामक’’ नहीं है और कोविड-19 अस्पतालों में तैनात चिकित्सक इससे निपटने में सक्षम हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 111 Mucorumcosis patients undergoing treatment in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे