माउंट एवरेस्ट पर दो महीने के सफाई अभियान के दौरान 11000 किलोग्राम कूड़ा हटाया गया

By भाषा | Published: June 5, 2019 10:53 PM2019-06-05T22:53:03+5:302019-06-05T22:53:03+5:30

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर नेपाल सरकार के दो महीने के सफाई अभियान के दौरान वहां से 11000 किलोग्राम कूड़ा और चार शव हटाये गये।

11000 kilogram garbage was removed during the two-month cleanliness campaign on Mount Everest | माउंट एवरेस्ट पर दो महीने के सफाई अभियान के दौरान 11000 किलोग्राम कूड़ा हटाया गया

माउंट एवरेस्ट पर दो महीने के सफाई अभियान के दौरान 11000 किलोग्राम कूड़ा हटाया गया

Highlightsयह कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के समापन पर आयोजित किया गया था। माउंट एवरेस्ट कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया था।

(शिरीष बी प्रधान) काठमांडू, पांच जूनः दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर नेपाल सरकार के दो महीने के सफाई अभियान के दौरान वहां से 11000 किलोग्राम कूड़ा और चार शव हटाये गये। सेना के हेलीकॉप्टर एवरेस्ट के आधार शिविर से इस कूड़े को काठमांडू लाए। उनमें ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर, प्लास्टिक की बोतलें, कनस्तर, बैटरियां, भोजन को लपेटकर रखने वाली चीजें, मानव मल और रसोईघर संबंधी अपशिष्ट शामिल हैं।

नेपाली सेना के जन संपर्क निदेशालय निदेशक बिज्ञान देव पांडे ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को काठमांडू में नेपाल के सेना प्रमुख जनरल पूर्णचंद थापा की उपस्थिति में एक कार्यक्रम में कुछ कूड़ा एनजीओ ‘ब्लू वेस्ट टू वैल्यू’ को सौंपा गया है जो अपशिष्ट उत्पादों का पुनर्चक्रण करता है।’’

यह कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के समापन पर आयोजित किया गया था। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी से टनों कूड़ा लाने के लिए यह अभियान चलाया गया था। माउंट एवरेस्ट कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया था। हर साल सैंकड़ों पर्वतारोही, शेरपा और भारवाहक एवरेस्ट की तरफ जाते हैं और अपने पीछे इस सबसे ऊंची चोटी पर टनों जैविक और अजैविक कूड़ा छोड़ आते हैं।

Web Title: 11000 kilogram garbage was removed during the two-month cleanliness campaign on Mount Everest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे