अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर 'मिशन शक्ति अभियान' के तहत 11 वर्षीय छात्रा ने संभाला मथुरा का एक थाना

By भाषा | Published: November 21, 2020 01:11 AM2020-11-21T01:11:29+5:302020-11-21T01:11:29+5:30

11-year-old student handled a police station in Mathura under 'Mission Shakti Abhiyan' on International Children's Day | अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर 'मिशन शक्ति अभियान' के तहत 11 वर्षीय छात्रा ने संभाला मथुरा का एक थाना

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर 'मिशन शक्ति अभियान' के तहत 11 वर्षीय छात्रा ने संभाला मथुरा का एक थाना

मथुरा, 20 नवम्बर अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर शुक्रवार को मथुरा में आठवीं कक्षा की एक छात्रा को एक दिन का कार्यवाहक थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया। अपनी तरह की एक अनोखी पहल में मिशन शक्ति अभियान के तहत हर जिले में एक थाने में एक छात्रा को एक दिन का थानेदार बनाया गया।

पुलिस अधीक्षक (शहर) उदय शंकर सिंह ने बताया, यह कार्यक्रम 'मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज विश्व बाल दिवस है, इसको देखते हुए यूनिसेफ ने डीजीपी को पत्र लिखकर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक थाने का चार्ज छात्रा को दिए जाने का आग्रह किया था।

उन्होंने कहा कि इसका मकसद छात्राओं में पुलिस के प्रति नकारात्मक छवि को खत्म करना है, जिससे कि वह पुलिस के सामने बेझिझक होकर अपनी बात रख सकें। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को यह संदेश देना है कि पुलिस उनकी मदद के लिए है और वह पुलिस से घबराएं नहीं।

इस क्रम में कक्षा आठ की छात्रा आरजू सक्सेना को थाना गोविन्दनगर में आज के लिए कार्यवाहक थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया। छात्रा ने सुबह 10 बजे गोविंद थाने के प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला। इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने उसे गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

इसके बाद सक्सेना ने थाने में आए शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया तथा थाने के हवालात, रिकार्ड रुम व प्रशासनिक भवन का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी अजय कुमार के अलावा महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11-year-old student handled a police station in Mathura under 'Mission Shakti Abhiyan' on International Children's Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे