उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ट्रक ने पीछे से मारी बस को टक्कर, 11 प्रवासी श्रमिक घायल

By भाषा | Published: May 18, 2020 05:50 AM2020-05-18T05:50:17+5:302020-05-18T05:50:17+5:30

पुलिस के अनुसार बस में 25 प्रवासी श्रमिक सवार थे और बस हिमाचल प्रदेश से बिहार जा रही थी। बस जैसे ही कुशीनगर पहुंची, एक ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।

11 migrant workers injured after truck collides with bus in Uttar Pradesh's Kushinagar | उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ट्रक ने पीछे से मारी बस को टक्कर, 11 प्रवासी श्रमिक घायल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पथेरवा थाना क्षेत्र के महुआ गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर रविवार सुबह बस और ट्रक की टक्कर में 11 प्रवासी श्रमिक घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों में चार की हालत गंभीर है, इसलिए उन्हें फाजिलनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पथेरवा थाना क्षेत्र के महुआ गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर रविवार सुबह बस और ट्रक की टक्कर में 11 प्रवासी श्रमिक घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि घायलों में चार की हालत गंभीर है, इसलिए उन्हें फाजिलनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। सात लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्हें उसी बस से घर रवाना कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार बस में 25 प्रवासी श्रमिक सवार थे और बस हिमाचल प्रदेश से बिहार जा रही थी। बस जैसे ही कुशीनगर पहुंची, एक ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था। दुर्घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि अभी चार श्रमिकों का उपचार चल रहा है और उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा।

Web Title: 11 migrant workers injured after truck collides with bus in Uttar Pradesh's Kushinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे