कल राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का 74वां जन्मदिन, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता, जदयू का तंज-गरीबों की हड़पी जमीन वापस कीजिए...

By एस पी सिन्हा | Published: June 10, 2021 08:35 PM2021-06-10T20:35:37+5:302021-06-10T20:36:49+5:30

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन बडे़ ही धूमधाम से मनाया जाएगा. साथ ही साथ समाज में गरीब तबके के जो लोग हैं, उनके लिए भोज का इंतजाम किया गया है.

11 june RJD chief Lalu Prasad Yadav's 74th birthday workers preparations JDU's taunt return the land grabbed by the poor | कल राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का 74वां जन्मदिन, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता, जदयू का तंज-गरीबों की हड़पी जमीन वापस कीजिए...

पोस्‍टर में लालू को दलितों, अति-पिछड़ों, अल्‍पसंख्‍यकों व गरीबों का सदी का महानायक बताया गया है.

Highlightsजन्मदिन पर रक्तदान करने की भी योजना है.लालू प्रसाद यादव जैसे ही बिहार आएंगे तो बिहार के दलित राजनीति में बड़ा बदलाव होने वाला है.लालू यादव के जन्मदिन मनाने के लिए राजद की ओर से पोस्‍टर भी जारी किया गया है.

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का 74 वां जन्मदिन 11 जून को मनाने की तैयारी हो रही है. राजद नेता व समर्थक इसे 'समाजिक न्‍याय सद्भावना दिवस' के रूप में मनाने जा रहे हैं.

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन बडे़ ही धूमधाम से मनाया जाएगा. साथ ही साथ समाज में गरीब तबके के जो लोग हैं, उनके लिए भोज का इंतजाम किया गया है, क्योंकि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव हैं. इसके साथ ही उनके जन्मदिन पर रक्तदान करने की भी योजना है.

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव जैसे ही बिहार आएंगे तो बिहार के दलित राजनीति में बड़ा बदलाव होने वाला है. उधर, लालू यादव के जन्मदिन मनाने के लिए राजद की ओर से पोस्‍टर भी जारी किया गया है. पोस्‍टर में लालू को दलितों, अति-पिछड़ों, अल्‍पसंख्‍यकों व गरीबों का सदी का महानायक बताया गया है. पोस्‍टर पर राजद के प्रदेश म‍हासचिव अरुण कुमार तथा कुम्‍हरार विधानसभा से प्रत्‍याशी रहे डॉ. धर्मेंद्र चंद्रवंशी सहित कइ पार्टी नेताओं के नाम दर्ज हैं. इससे स्‍पष्‍ट है कि पोस्‍टर पार्टी के नेताओं ने जारी किया है.

वहीं, लालू के महिमा मंडन होने पर जदयू नेता व पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा है कि लालू प्रसाद यादव के दल व उनके समर्थकों को बताना चाहिए कि लालू परिवार का आर्थिक सूचकांक कैसे इतना बढ़ा? उन्होंने लालू प्रसाद यादव को सलाह दी है कि वे दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों से हड़पी जमीन उन्‍हें लौटा दें. लालू उनकी हड़पी गई जमीन लौटा कर अपना जन्‍मदिन मनाएं तो मानें कि वे सामाजिक न्याय के नेता हैं.

Web Title: 11 june RJD chief Lalu Prasad Yadav's 74th birthday workers preparations JDU's taunt return the land grabbed by the poor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे