मुंबई में कोरोना वायरस का आतंका, 1,090 नये मामले, 52 संक्रमितों की मौत

By भाषा | Published: July 26, 2020 03:27 AM2020-07-26T03:27:11+5:302020-07-26T03:27:11+5:30

शहर में इस समय 23,071 कोविड-19 रोगियों का उपचार चल रहा है। अब तक महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,07,981 मामले सामने आये हैं जिनमें से 78,877 लोग संक्रमण से उबरकर स्वस्थ हो चुके हैं

1,090 new cases of corona virus in Mumbai, 52 infected people killed | मुंबई में कोरोना वायरस का आतंका, 1,090 नये मामले, 52 संक्रमितों की मौत

मुंबई में कोरोना का कहर (फाइल फोटो)

Highlightsमुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6,000 के पार चली गयी। महानगर में 52 लोगों ने संक्रमण के कारण जान गंवा दी

मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6,000 के पार चली गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि एक दिन में महानगर में 52 लोगों ने संक्रमण के कारण जान गंवा दी और देश की आर्थिक राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 6,033 हो गयी।

उन्होंने बताया कि इनमें से 40 रोगी अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। शहर में शनिवार को जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृत्यु हुई, उनमें से 33 की उम्र 60 साल से अधिक थी, वहीं चार की उम्र 40 से कम थी।

इस बीच शहर में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 1,090 नये मामले सामने आये, वहीं 617 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। शहर में इस समय 23,071 कोविड-19 रोगियों का उपचार चल रहा है। अब तक महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,07,981 मामले सामने आये हैं जिनमें से 78,877 लोग संक्रमण से उबरकर स्वस्थ हो चुके हैं

Web Title: 1,090 new cases of corona virus in Mumbai, 52 infected people killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे