Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में 1074 लोग हुए ठीक, देश में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट पहुंचा 27.52 प्रतिशत

By सुमित राय | Published: May 4, 2020 04:21 PM2020-05-04T16:21:38+5:302020-05-04T16:32:30+5:30

देशभर में अब तक कोरोना वायरस के 42533 के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1373 लोगों की मौत हो चुकी है।

1074 people have been cured in las 24 hours and Our recovery rate is now 27.52, says Health Ministry | Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में 1074 लोग हुए ठीक, देश में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट पहुंचा 27.52 प्रतिशत

Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में 1074 लोग हुए ठीक। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए हैं और देश में कोरोना से रिकवरी रेट 27.52 हो गया है।पिछले 24 घंटे में 2553 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 42533 पहुंच गई है।

कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीच राहत की खबर है कि कोविड-19 से रिकवरी रेड भी बढ़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए हैं और इसके बाद देश में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 27.52 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, "देशभर में अब तक 11,706 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1074 लोग ठीक हुए हैं और यह आज तक नोट किए गए ठीक हुए रोगियों के मामले में सबसे अधिक संख्या है। हमारी रिकवरी रेट अब 27.52 प्रतिशत पहुंच गई है।"

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, "पिछले 24 घंटे में देशभर में 2553 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 42533 पहुंच गई है और कोरोना से मरने वालों की संख्या 1373 हो गई है।"

देशभर में कोरोना वायरस के 30 हजार के करीब एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक कोरोना वायरस के 42533 के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1373 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक 11706 लोग ठीक भी हुए है और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। अब देश में कोरोना वायरस के 29453 एक्टिव केस मौजूद हैं।

महाराष्ट्र में आ चुके हैं 13 हजार के करीब कोरोना के मामले

देशभर में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है और राज्य में अब तक 12974 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 548 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में 2115 लोगों ने कोरोना वायरस की जंग को जीत लिया है और ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई और पुणे है।

Web Title: 1074 people have been cured in las 24 hours and Our recovery rate is now 27.52, says Health Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे