105 साल की अफगान महिला ने दी कोरोना वायरस को मात, बकरीद पर पढ़ेंगी नमाज

By भाषा | Published: August 1, 2020 05:43 AM2020-08-01T05:43:46+5:302020-08-01T05:43:46+5:30

कोरोना महामारी से जंग जीतने वाली राबिया का कहना है, ‘‘जब तक अल्लाह मुझे चाहते हैं मैं जिंदा रहूंगी। कोविड-19 के सोचना नहीं चाहती।’’

105-year-old Afghan woman beats Covid-19 in Greater Noida | 105 साल की अफगान महिला ने दी कोरोना वायरस को मात, बकरीद पर पढ़ेंगी नमाज

अफगानी महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है

Highlightsमहिला को जब छुट्टी मिली तो जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।महिला को गुलदस्ता देकर उनके लंबे जीवन की कामना की।

वैश्विक महामारी कोविड-19 को मात देकर 105 साल की अफगान महिला ने इस बीमारी से लड़ रहे सभी लोगों को हिम्मत देने का काम किया है। संक्रमण मुक्त होने के बाद शुक्रवार को उन्हें ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल से छुट्टी दी गई। अफगानिस्तान की मूल निवासी राबिया अल्जाइमर से पीड़ित हैं और वह इलाज के लिए जब शारदा अस्पताल आयीं को उनकी कोविड-19 जांच की गई। उसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वह 15 जुलाई से अस्पताल में भर्ती थीं। 30 जुलाई को अंतत: उनके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि हुई।

105 वर्षीय महिला को जब अस्पताल से छुट्टी दी गई तो वहां जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने महिला को गुलदस्ता देकर उनके लंबे जीवन की कामना की। महामारी से जंग जीतने वाली राबिया का कहना है, ‘‘जब तक अल्लाह मुझे चाहते हैं मैं जिंदा रहूंगी। कोविड-19 के सोचना नहीं चाहती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्ति को हमेशा जिंदा रहना चाहिए। मुझे लगता है कि मैं कैसे लंबे समय तक जिंदा रह सकती हूं। कल मैं बकरीद पर नमाज पढ़ूंगी।’’ उनका उपचार कर रहे शारदा अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर आशुतोष निरंजन के अनुसार जब राबिया अस्पताल में भर्ती हुई थी, उस समय वह अपने किसी भी रिश्तेदार को पहचानने में सक्षम नहीं थी, लेकिन कोविड-19 से जीतने के बाद वह उनमें जीने की चाहत पैदा हो गई है। 

गौतम बुद्ध नगर में लागू निषेधाज्ञा की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ाई गई

गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत लागू प्रतिबंधों को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिला पुलिस ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस अवधि में राजनीतिक, सामाजिक, खेल संबंधी या धार्मिक सम्मेलन करने और विरोध प्रदर्शन के तहत रैलियां निकालने की मनाही होगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने कहा, ‘‘गौतम बुद्ध नगर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध 31 अगस्त तक लागू रहेंगे।’’

Web Title: 105-year-old Afghan woman beats Covid-19 in Greater Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे