जम्मू कश्मीरः लद्दाख के खारदुंग ला में हुआ हिमस्खलन, 10 के मरने की आशंका

By भाषा | Published: January 19, 2019 02:22 AM2019-01-19T02:22:31+5:302019-01-19T02:22:31+5:30

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘10 नागरिकों को लेकर जा रहे दो ट्रक खारदुंगला दर्रे के पास सुबह सात बजे हिमस्खलन की चपेट में आ गए। यह 17,500 फीट की ऊंचाई पर उन सबसे ऊंची सड़कों में से एक है जहां वाहनों से जाया जा सकता है।’’ 

10 people may killed In Avalanche Hits truck In Khardung La Pass, Ladakh | जम्मू कश्मीरः लद्दाख के खारदुंग ला में हुआ हिमस्खलन, 10 के मरने की आशंका

जम्मू कश्मीरः लद्दाख के खारदुंग ला में हुआ हिमस्खलन, 10 के मरने की आशंका

जम्मू कश्मीर में लद्दाख के खारदुंग ला क्षेत्र में दो ट्रकों के शुक्रवार को हिमस्खलन की चपेट में आने से उसमें सवार 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यहां कहा कि अब तक पांच शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि बाकी बचे पांच लोगों की तलाश का काम जारी है हालांकि इनके बचने की उम्मीद भी बेहद कम है।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘10 नागरिकों को लेकर जा रहे दो ट्रक खारदुंगला दर्रे के पास सुबह सात बजे हिमस्खलन की चपेट में आ गए। यह 17,500 फीट की ऊंचाई पर उन सबसे ऊंची सड़कों में से एक है जहां वाहनों से जाया जा सकता है।’’ 

उन्होंने कहा कि खारदुंगला टॉप से करीब 800 मीटर दूर साउथ पुल्लू की तरफ यह ट्रक 20 फीट मलबे के नीचे दबे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि जैसे ही खारदुंगला टॉप पर सेना की पोस्ट को घटना के बारे में जानकारी मिली फायर एंड फ्यूरी कोर के सभी संसाधनों को सक्रिय कर दिया गया। फौरन ही मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू किया गया।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सियाचिन आधार शिविर और नॉर्थ पुल्लू से भी उच्च प्रशिक्षित सेना के हिमस्खलन राहत दस्ते - एवलॉन्च पैंथर्स टीम्स- को भी हेलीकॉप्टर की मदद से मौके पर भेजा गया। फायर एंड फ्यूरी कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने घटना का हवाई दौरा कर राहत अभियान के लिये आवश्यक निर्देश जारी किये। 

राज्यपाल सत्यपाल मलिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। 

Web Title: 10 people may killed In Avalanche Hits truck In Khardung La Pass, Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे