LOC से 10 किमी दूर देखे गए पाकिस्तानी जेट्स, IAF के सभी रडार हाई अलर्ट पर

By विकास कुमार | Published: March 13, 2019 06:55 PM2019-03-13T18:55:47+5:302019-03-13T19:13:49+5:30

पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमान अपने क्षेत्र में ही तेज ध्वनि करते हुए चक्कर लगा रहे थे. सुपरसोनिक साउंड होने के कारण इसके फाइटर जेट होने की सम्भावना जताई जा रही है.

10 KM FROM LOC Pakistani jets were wondering, IAF Radar detected and on high alert | LOC से 10 किमी दूर देखे गए पाकिस्तानी जेट्स, IAF के सभी रडार हाई अलर्ट पर

LOC से 10 किमी दूर देखे गए पाकिस्तानी जेट्स, IAF के सभी रडार हाई अलर्ट पर

भारतीय वायु सेना के रडार ने बीती रात एलओसी से 10 किमी दूर पाकिस्तानी जेट्स के सुपरसोनिक मोड में होने का पता लगाया है. एलओसी से 10 किमी दूर पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में पाकिस्तानी वायु सेना के विमान मंडरा रहे थे.  भारतीय वायु सेना ने इसके बाद अपने सभी रडार को हाई अलर्ट पर रखा है. 

पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमान अपने क्षेत्र में ही तेज ध्वनि करते हुए चक्कर लगा रहे थे. सुपरसोनिक साउंड होने के कारण इसके फाइटर जेट होने की सम्भावना जताई जा रही है. ऐसे विमान का एलओसी से 10 किमी दूर देखा जाना पाकिस्तान के ख़राब मंसूबों को उजागर कर रहा है. भारतीय वायु सेना के रडार भी हाई अलर्ट पर हैं और ऐसे किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 

पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में भारतीय वायु सेना के एयरस्ट्राइक ने पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ा दी है. हाल के दिनों में पाक ने सीमा पर सैनिक गतिविधियां बढ़ा दी है. 

भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ की ख़बरें आ रही हैं. सेना ने अभी तक दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. 



 

बीते दिन ही पोखरण में भारत ने  पिनाक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है. पाकिस्तान की बढ़ती गतिविधियों को लेकर सेना पूरी तरह से चौकन्ना है. 

Web Title: 10 KM FROM LOC Pakistani jets were wondering, IAF Radar detected and on high alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे