आगरा सेंट्रल जेल के 10 कैदियों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, अब बैरक के 100 कैदियों की भी होगी जांच

By सुमित राय | Published: May 13, 2020 02:57 PM2020-05-13T14:57:40+5:302020-05-13T14:57:40+5:30

कोरोना वायरस का संक्रमण अब आगरा सेंट्रल जेल के कैदियों में बढ़ने लगा है और 10 कैदियों में कोरोना का संक्रमण मिला है।

10 inmates of Agra Central Jail have been found corona positive, who were in his close contact with positive inmate | आगरा सेंट्रल जेल के 10 कैदियों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, अब बैरक के 100 कैदियों की भी होगी जांच

जेल महानिदेशक ने बताया कि बैरक के 98-102 अन्य कैदियों का परीक्षण किया जाएगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsआगरा सेंट्रल जेल के एक कैदी का 6 मई को कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था। अब 10 अन्य कैदी, जो उसके करीबी संपर्क में थे, सकारात्मक पाए गए हैं।

कोरोना वायरस का कहर आगरा में लगातार बढ़ता जा रहा है और इस बीच जेल के 10 कैदियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। 6 मई को कोरोना पॉजिटिव एक कैदी के संपर्क में आने के बाद सभी 10 कैदियों में कोरोना का संक्रमण मिला है।

उत्तर प्रदेश के महानिदेशक (जेल) आनंद कुमार ने बताया, "आगरा सेंट्रल जेल के एक कैदी का 6 मई को कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था। अब 10 अन्य कैदी, जो उसके करीबी संपर्क में थे, सकारात्मक पाए गए हैं। उनके बैरक के 98-102 अन्य कैदियों की भी बीमारी का परीक्षण किया जाएगा।"

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना की चपेट में 3664 लोग

कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में अब तक 3664 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 82 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि उत्तर प्रदेश में 1873 लोग इस वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

देशभर में 74281 लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 74281 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 2415 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में अब तक 24385 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका हैं। देश में कोरोना के अभी 47480 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 10 inmates of Agra Central Jail have been found corona positive, who were in his close contact with positive inmate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे