गायक आर. केली महिलाओं और किशोरियों को सेक्स के लिए लुभाने के दोषी करार दिए गए, 20 साल तक की कैद हो सकती है

By अनिल शर्मा | Published: September 28, 2021 01:12 PM2021-09-28T13:12:10+5:302021-09-28T13:14:45+5:30

ब्रुकलिन की संघीय अदालत की सात पुरुष और पांच महिलाओं की ‘ज्यूरी’ ने केली (54) को गिरोह में लिप्त होने समेत नौ आरोपों में दोषी पाया।

Singer r kelly convicted of luring women and prostitution smuggling case | गायक आर. केली महिलाओं और किशोरियों को सेक्स के लिए लुभाने के दोषी करार दिए गए, 20 साल तक की कैद हो सकती है

गायक आर. केली महिलाओं और किशोरियों को सेक्स के लिए लुभाने के दोषी करार दिए गए, 20 साल तक की कैद हो सकती है

Highlightsअदलात ने गायक आर. केली को गिरोह में लिप्त होने समेत नौ आरोपों में दोषी पाया अदालत में केली अदालत में मुंह पर मास्क नजर आए और पूरे समय खामोश खड़े थेकेली को 20 साल तक की कैद हो सकती है

न्यूयॉर्कः गायक आर. केली को सोमवार को देह व्यापार तस्करी के मामले में दोषी करार दिया गया। केली पर कई वर्षों से महिलाओं और बच्चों के साथ दुराचार के आरोपों लग रहे थे। केली संगीत की शैली ‘रिद्म एंड ब्लूज़’ या ‘आर एंड बी’ के गायक हैं।

ब्रुकलिन की संघीय अदालत की सात पुरुष और पांच महिलाओं की ‘ज्यूरी’ ने केली (54) को गिरोह में लिप्त होने समेत नौ आरोपों में दोषी पाया। इस दौरान केली अदालत में मुंह पर मास्क नजर आए और पूरे समय खामोश खड़े थे। अभियोजकों ने आरोप लगाया कि प्रबंधकों और सहयोगियों के एक दल ने केली को लड़कियों से मिलने में मदद की और मामला सामने ना आए इसलिए उन लड़कियों को चुप रहने को मजबूर किया।

केली और दो अन्य लोगों पर शिकागो में लंबित एक अलग संघीय मामले में भी आरोप तय किए गए हैं। केली को ‘मैन’ अधिनियम का उल्लंघन करने और आपराधिक मामलों में भी दोषी ठहराया गया। मैन कानून किसी को राज्य से बाहर ले जाने और अनैतिक काम करवाने से संबंधित है। केली को 20 साल तक की कैद हो सकती है। सजा का ऐलान चार मई को किया जाएगा। केली के वकील डेवरॉक्स कैनिक ने कहा कि वह फैसले से निराश हैं। 

Web Title: Singer r kelly convicted of luring women and prostitution smuggling case

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे