Oscars 2021: ‘नोमैडलैंड’ बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म, ‘द फादर’ में भूमिका के लिए एंथनी हॉपकिन्स को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

By भाषा | Published: April 26, 2021 10:23 AM2021-04-26T10:23:43+5:302021-04-26T10:28:27+5:30

Oscars 2021: ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है। ‘नोमैडलैंड’ में बेहतरीन अभिनय के लिए फ्रांसिस मैकडोरमैंड को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है।

Oscars 2021: Nomadland wins Award for Best Picture Anthony Hopkins gets best actor Award | Oscars 2021: ‘नोमैडलैंड’ बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म, ‘द फादर’ में भूमिका के लिए एंथनी हॉपकिन्स को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

एंथनी हॉपकिन्स को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार (फोटो-एएनआई)

Highlightsएंथनी हॉपकिन्स को ‘द फादर’ में अपनी भूमिका के लिए दिया गया सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड‘नोमैडलैंड’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया है, फ्रांसिस मैकडोरमैंड सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

Oscars 2021: जाने-माने हॉलीवुड कलाकार एंथनी हॉपकिन्स ने 93वें अकादमी पुरस्कार में फिल्म ‘द फादर’ में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार जीता है। वहीं, ‘नोमैडलैंड’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया है।

‘नोमैडलैंड’ में ही शानदार अभिनय के लिए फ्रांसिस मैकडोरमैंड ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीता है। वैसे एंथनी हॉपकिन्स के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतना काफी चौंकाने वाला रहा क्योंकि अधिकतर लोग दिवंगत कलाकार चैडविक बोसमैन को उनकी फिल्म ‘मा रेनीज ब्लैक बॉटम’ में भूमिका के लिए पुरस्कार का दावेदार मान रहे थे। 

फिल्म ‘साउंड ऑफ मेटल’ में अपने प्रदर्शन के लिए अभिनेता रिज अहमद भी पुरस्कार के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। कोलोन कैंसर से चार साल तक जूझने के बाद 2020 में बोसमैन का निधन हो गया। इस वर्ग में नामांकित अन्य कलाकारों में गैरी ओल्डमैन और स्टीवन यून का नाम भी शामिल है। 

बहरहाल, एंथनी हॉपकिन्स ने दूसरी बार ऑस्कर पुरस्कार जीता है। इससे पहले 1991 में वह ‘द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स’ के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं। फ्लोरिन जेलर द्वारा निर्देशित ‘द फादर’ उनके अपने प्रशंसित नाटक ‘ले पेरे’ (द फादर) पर आधारित है। जेलर ने फिल्म का सह-लेखन भी किया है। 

Web Title: Oscars 2021: Nomadland wins Award for Best Picture Anthony Hopkins gets best actor Award

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे