कोरोना वायरस की वजह से परेशानी झेल रहे लोगों की मदद के लिए संगीतकार एल्टन और पॉप गायिका मैडोना ने उठाया ये बड़ा कदम

By भाषा | Published: April 5, 2020 03:52 PM2020-04-05T15:52:08+5:302020-04-05T15:52:08+5:30

इससे पहले गायक ने कारेाना वायरस राहत कंसर्ट की भी मेजबानी की थी। वहीं, कोरोना वायरस का टीका बनाने में मदद करने के लिए 61 वर्षीय मैडोना ने बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई है।

Madonna Sumbang 1 Juta Dolar untuk Temukan Vaksin Virus Corona | कोरोना वायरस की वजह से परेशानी झेल रहे लोगों की मदद के लिए संगीतकार एल्टन और पॉप गायिका मैडोना ने उठाया ये बड़ा कदम

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlights एल्टन (73) अपनी संस्था एल्टन जॉन एड्स फाउंडेशन के जरिये दान देंगे। संगीतकार एल्टन जॉन और पॉप गायिका मैडोना ने 10 लाख अमेरिकी डॉलर का एक आपात कोष बनाने की घोषणा की है।

कोरोना वायरस से संक्रमित एड्स पीड़ितों की मदद के लिए प्रख्यात संगीतकार एल्टन जॉन और पॉप गायिका मैडोना ने 10 लाख अमेरिकी डॉलर का एक आपात कोष बनाने की घोषणा की है। एल्टन (73) अपनी संस्था एल्टन जॉन एड्स फाउंडेशन के जरिये दान देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आज मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि मेरी संस्था 10 लाख डॉलर का कोविड-19 आपात कोष की स्थापना कर रही है, इससे यह सुनश्चित होगा कि अग्रिम मोर्चे पर डट कर इस महामारी का मुकाबला कर रहे हमारे साझेदार दुनियाभर में हाशिये पर मौजूद एड्स के मरीजों के कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभावी तरीके से इलाज करेंगे।’’

इससे पहले गायक ने कारेाना वायरस राहत कंसर्ट की भी मेजबानी की थी। वहीं, कोरोना वायरस का टीका बनाने में मदद करने के लिए 61 वर्षीय मैडोना ने बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई है। गायिका ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि वह फाउंडेशन के कार्यों से प्रभावित हैं जो सात शोध प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज खोजने के लिए धन मुहैया कराने का काम कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कोरोना वायरस को रोकने के लिए बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ जुड़ रही हूं। हमें अपने स्वास्थ्य कर्मियों, जो सबसे अधिक असुरक्षित हैं, और हमारे दोस्त एवं परिवार को बचाने की जरूरत है।’’ उल्लेखनीय है कि इस घोषणा से पहले मैडोना ने कोरोना वायरस को ‘‘महान समतावादी’’ कहा था। उन्होंने कहा कि यह वायरस गरीब-अमीर का भेद नहीं करता। 

Web Title: Madonna Sumbang 1 Juta Dolar untuk Temukan Vaksin Virus Corona

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे