भारतीय पकवान बनाकर नारायण ने जीता मास्टरशेफ आस्ट्रेलिया का खिताब, ट्रॉफी के साथ मिला 1 करोड़

By अनिल शर्मा | Published: July 14, 2021 09:51 AM2021-07-14T09:51:50+5:302021-07-14T10:03:07+5:30

नारायण का सपना है कि उनका खुद का एक फूडट्रक या रेस्टोरेंट हो। जिसमें भारतीय पकवान होंगे जिसे वे खाकर बड़े हुए हैं। इसके साथ ही वे भारत के जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में मदद करना चाहते हैं।

Indian origin Justin Narayan won MasterChef Australia 13 title got 1 crore with trophy | भारतीय पकवान बनाकर नारायण ने जीता मास्टरशेफ आस्ट्रेलिया का खिताब, ट्रॉफी के साथ मिला 1 करोड़

भारतीय पकवान बनाकर नारायण ने जीता मास्टरशेफ आस्ट्रेलिया का खिताब, ट्रॉफी के साथ मिला 1 करोड़

Highlightsमास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया 13 का खिताब जीतने वाले जस्टिन नारायण 13 साल की उम्र से ही कुकिंग कर रहे हैंजस्टिन नारायण को ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ से उपर की धनराशि मिली हैमास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतयी मूल के शख्स बन चुके हैं

भारतीय मूल के जस्टिन नारायण ने  मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया के 13वें सीजन को अपने नाम कर लिया है। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले जस्टिन नारायण मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतयी मूल के शख्स बन चुके हैं। इससे पहले साल 2018 में भारतीय मूल के जेल अधिकारी शशि चेलिया ने इस कुकिंग रिएलिटी शो का खिताब अपने नाम किया था।

ट्रॉफी के साथ मिला 1 करोड़ा

मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया 13 का खिताब जीतने वाले जस्टिन नारायण 13 साल की उम्र से ही कुकिंग कर रहे हैं। उनके मुताबिक कुकिंग के प्रति पैशन ने ही उन्हें इस खिताब तक पहुंचाया है। इस जीत में जस्टिन नारायण को ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ से उपर की धनराशि मिली है। जस्टिन ने इस खिताब को जीतने के बाद शो के अपने सभी साथियों के प्रति आभार जताया। वे इस दौरान काफी भावुक दिखे। 

जब विनर की घोषणा हो रही थी जस्टिन के माता-पिता और उनकी मंगेतर भी साथ में थी। जस्टिन ने कहा कि उनके इस हुनर के पीछे उनकी मां का बहुत बड़ा रोल है। वो उनकी बहुत बड़ी इंस्पिरेशन हैं। जस्टिन ने भारतीय व्यंजनों से शो के जजेज को इंप्रेस कर दिया। इस दौरान नारायण ने इंडियन चिकन टाकोस, चारकोल चिकन विथ तौम और इंडियन चिकन करी बनाकर जजेज का दिल जीत लिया।

नारायण का ये है सपना

नारायण का सपना है कि उनका खुद का एक फूडट्रक या रेस्टोरेंट हो। जिसमें भारतीय पकवान होंगे जिसे वे खाकर बड़े हुए हैं। इसके साथ ही वे भारत के जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में मदद करना चाहते हैं।

Web Title: Indian origin Justin Narayan won MasterChef Australia 13 title got 1 crore with trophy

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे