एक्टिंग के बाद फिल्म का डायरेक्शन करेंगे देव पटेल

By भाषा | Published: October 30, 2018 03:24 PM2018-10-30T15:24:21+5:302018-10-30T15:24:21+5:30

भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल रिवेंज थ्रिलर फिल्म ‘‘मंकी मैन’’ के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं।

dev patel to make directorial debut with a revenge thriller called monkey man | एक्टिंग के बाद फिल्म का डायरेक्शन करेंगे देव पटेल

एक्टिंग के बाद फिल्म का डायरेक्शन करेंगे देव पटेल

ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ से अभिनय की दुनिया में पर्दापण करने वाले भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल रिवेंज थ्रिलर फिल्म ‘‘मंकी मैन’’ के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं।‘वेराइटी’ के मुताबिक, फिल्म ‘‘लायन’’ के अभिनेता इस फिल्म में अभिनय भी करेंगे।

फिल्म की कहानी एक लड़के (पटेल) के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो "कॉर्पोरेट लालच और गिरते आध्यात्मिक मूल्यों" से प्रभावित दुनिया से लड़ने के लिए जेल से निकलता है।आधुनिक भारत के परिवेश में इसका फिल्मांकन किया गया है, जिसमें पौराणिक कथाओं को भी शामिल किया गया है।

पटेल ने पॉल अंगुनावेला और जॉन कोली के साथ मिलकर पटकथा लेखन किया है। जो थॉमस, समर्थ साहनी और पटेल के साथ थंडर रोड की बासिल इवानिक इस फिल्म का निर्माण करेगी।

फिल्म की शूटिंग 2019 में मुंबई में शुरू होगी। पटेल की आगामी फिल्मों में ‘‘द पर्सनल हिस्ट्री ऑफ डेविड कॉपरफील्ड’’ और ‘‘होटल मुंबई’’ शामिल है।

Web Title: dev patel to make directorial debut with a revenge thriller called monkey man

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे