कोरोना वायरस की वजह से ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार दो महीने के लिए स्थगित

By भाषा | Published: June 16, 2020 06:14 PM2020-06-16T18:14:24+5:302020-06-16T18:14:24+5:30

अकादमी ने पात्रता नियमों में भी बदलाव किया है, ताकि सिनेमाघरों में जिन फिल्मों को रिलीज होने से रोक दिया गया है या जिन्हें केवल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है, उनपर भी विचार किया जाएगा।

British Academy Film Awards postpones ceremony by 2 months | कोरोना वायरस की वजह से ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार दो महीने के लिए स्थगित

(फाइल फोटो)

Highlightsब्रिटिश अकादमी ने कहा कि पुरस्कार समारोह पहले से निर्धारित 14 फरवरी के बजाय अब 11 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे।कोविड-19 के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए ब्रिटेन में लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते सिनेमाघर 20 मार्च से ही बंद हैं।

अगले साल आयोजित होने वाले ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार को दो महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह कदम हॉलीवुड की फिल्म अकादमी द्वारा कोरोना वायरस महामारी के कारण 2021 के ऑस्कर पुरस्कार समारोह को फरवरी से आगे बढ़ाकर अप्रैल में करने के निर्णय के बाद उठाया गया है। 

ब्रिटिश अकादमी ने कहा कि पुरस्कार समारोह पहले से निर्धारित 14 फरवरी के बजाय अब 11 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे। अकादमी ने पात्रता नियमों में भी बदलाव किया है, ताकि सिनेमाघरों में जिन फिल्मों को रिलीज होने से रोक दिया गया है या जिन्हें केवल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है, उनपर भी विचार किया जाएगा। फिल्म समिति के अध्यक्ष मार्क सैमुएलसन ने कहा कि नयी तारीख सभी फिल्मों के रिलीज होने और उसपर ठीक से विचार करने का सबसे अच्छा मौका देगी। 

कोविड-19 के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए ब्रिटेन में लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते सिनेमाघर 20 मार्च से ही बंद हैं। सोमवार को, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज और एबीसी टेलीविजन नेटवर्क ने घोषणा की कि अब फिल्म उद्योग पर महामारी के प्रभाव के कारण 93 वें अकादमी पुरस्कार पहले से निर्धारित तारीख के आठ सप्ताह बाद 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित किया जाएगा। यह ऑस्कर के इतिहास में चौथा स्थगन है। 

Web Title: British Academy Film Awards postpones ceremony by 2 months

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे