सजा काटकर शिकागो जेल से बाहर निकला अमेरिकी रैपर, बदमाशों ने सिने और सिर में उतार दीं 64 गोलियां, हुई दर्दनाक मौत

By अनिल शर्मा | Published: July 13, 2021 11:05 AM2021-07-13T11:05:38+5:302021-07-13T11:19:11+5:30

पुलिस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार रात हुई गोलीबारी में 31 वर्षीय लोंड्रे सिल्वेस्टर की मौत हो गई। गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बयान में कहा है कि सिलवेस्टर जेल से रिहाई के बाद घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे।

after serving sentence American rapper Londre Sylvester 64 bullet wounds out of Chicago jail death | सजा काटकर शिकागो जेल से बाहर निकला अमेरिकी रैपर, बदमाशों ने सिने और सिर में उतार दीं 64 गोलियां, हुई दर्दनाक मौत

सजा काटकर शिकागो जेल से बाहर निकला अमेरिकी रैपर, बदमाशों ने सिने और सिर में उतार दीं 64 गोलियां, हुई दर्दनाक मौत

Highlightsकेटीएस ड्रे नामक 31 वर्षीय अमेरिकी रैपर की शिकागो की जेल के बाहर अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भून डालापुलिस के मुताबिक शिकागो में कुक काउंटी जेल से रिहा होने के बाद घात लगाकर हमलावर घात लगा कर बैठे थेरैपर के सिर और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में 64 गोलियां दागी गई हैं

केटीएस ड्रे यानी लौंड्रे सिलवेस्टर (Londre Sylvester) नामक 31 वर्षीय अमेरिकी रैपर की शिकागो की जेल से रिहाई के बाद अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। पुलिस के मुताबिक शिकागो में कुक काउंटी जेल से रिहा होने के बाद घात लगाकर बैठे हमलावरों ने रैपर के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में 64 गोलियां दाग दीं।

पुलिस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार रात हुई गोलीबारी में 31 वर्षीय लोंड्रे सिल्वेस्टर की मौत हो गई। गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बयान में कहा है कि सिलवेस्टर जेल से रिहाई के बाद घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी अलग-अलग वाहनों से उतरे बदमाशों ने सिलवेस्टर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। रैपर को सिर सहित शरीर के अलग-अलग हिस्सों में 64 गोलियां मारी गईं। 

पुलिस ने ये भी बताया कि सिलवेस्ट के साथ ही एक 61 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय महिला को गोलियां लगी हैं। जिनका इलाज अभी चल रहा है। दोनों खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। शिकागो पुलिस हमला करने वालों की खोजबीन में लगी हुई है। हमला करने के बाद तुरंत वे फरार हो गए। ये हमला तब हुआ है जब शिकागों में गोलीबारी और अपराध की घटनाओं में काफी तेजी आई है। पुलिस के उच्चअधिकारी संबंधित मामलों पर अमेरिकी राष्ट्रीपति जो बाइडेन के साथ जल्द ही बैठक करने वाले हैं।

Web Title: after serving sentence American rapper Londre Sylvester 64 bullet wounds out of Chicago jail death

बिदेशी सिनेमा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे