भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीता ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट, फाइनल में न्यूजीलैंड को 5-0 से चटाई धूल

By भाषा | Published: August 21, 2019 01:41 PM2019-08-21T13:41:03+5:302019-08-21T13:41:03+5:30

शमशेर ने 18वें मिनट में भारत के लिये दूसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा। न्यूजीलैंड की टीम दूसरे क्वार्टर में दो बार सर्कल में घुसने में कामयाब रही, जबकि भारत ने तीन और गोल दाग दिये। 

Indian Men's Hockey Team Hammers New Zealand 5-0 to Win Olympic Test Event | भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीता ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट, फाइनल में न्यूजीलैंड को 5-0 से चटाई धूल

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीता ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट, फाइनल में न्यूजीलैंड को 5-0 से चटाई धूल

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने राउंड रॉबिन चरण में मिली हार का बदला चुकता करते हुए न्यूजीलैंड को फाइनल में 5-0 से हराकर ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट जीत लिया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह (सातवां मिनट) ने पहला गोल किया जबकि शमशेर सिंह (18वां), नीलाकांता शर्मा (22वां), गुरसाहिबजीत सिंह (26वां) और मनदीप सिंह (27वां) ने बाकी गोल दागे। भारत को राउंड राबिन चरण में न्यूजीलैंड ने 1-2 से हराया था। 

कप्तान हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा ,‘‘हमने अच्छा खेला। हम शुरूआत में ही मौके बनाने में कामयाब रहे। फाइनल कठिन होता ही है और न्यूजीलेंड ने तो हमें लीग मैच में हराया था। हमने अभ्यास सत्रों में अपनी गलतियों को सुधारने पर काफी मेहनत की।’’ 

दोनों टीमों ने संभलकर खेलना शुरू किया। भारत को सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर गोल नहीं हो सका लेकिन कप्तान हरमनप्रीत ने उसी मिनट मिले दूसरे पेनल्टी कार्नर पर गोल करके टीम को बढत दिलाई। भारतीय टीम ने गेंद पर नियंत्रण जारी रखा और पहले क्वार्टर में 1-0 की बढत कायम रही। 

शमशेर ने 18वें मिनट में भारत के लिये दूसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा। न्यूजीलैंड की टीम दूसरे क्वार्टर में दो बार सर्कल में घुसने में कामयाब रही जबकि भारत ने तीन और गोल दाग दिये। 

नीलाकांता ने 22वें मिनट में तीसरा गोल किया। इसके बाद गुरसाहिबजीत सिंह और मनदीप ने लगातार गोल दागे। इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका। आखिरी क्वार्टर में भारतीय डिफेंडरों ने दमदार प्रदर्शन करके न्यूजीलैंड को कोई मौका नहीं दिया।

Web Title: Indian Men's Hockey Team Hammers New Zealand 5-0 to Win Olympic Test Event

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे