52वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गगनदीप कौर ने किया गोल, भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

By भाषा | Published: December 5, 2019 05:00 PM2019-12-05T17:00:38+5:302019-12-05T17:00:38+5:30

भारत को 52वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे गगनदीप कौर ने कोई गलती नहीं करते हुए गोल में पहुंचाकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया जो अंतिम स्कोर साबित हुआ।

Indian junior women's hockey team play 1-1 draw with Australia | 52वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गगनदीप कौर ने किया गोल, भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

52वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गगनदीप कौर ने किया गोल, भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए गुरुवार को कैनबरा में तीन देशों के टूर्नामेंट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 1-1 से ड्रा पर रोक दिया। मेजबान टीम ने 25वें मिनट में स्कोनेल कर्टनी के मैदानी गोल की बदौलत बढ़त बनाई लेकिन भारत ने 52वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गगनदीप कौर के गोल से बराबरी हासिल कर ली।

भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में आक्रामक शुरुआत की और कई अच्छे मूव बनाए। टीम को 10वें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर मिला। ऑस्ट्रेलिया के मजबूत डिफेंस ने हालांकि भारत के प्रयास को नाकाम कर दिया। दूसरे क्वार्टर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के कुछ हमलों को नाकाम किया लेकिन कर्टनी ने 25वें मिनट में गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से आगे कर दिया। भारतीय टीम ने कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन टीम गोल करने में नाकाम रही जिससे ऑस्ट्रेलिया मध्यांतर तक 1-0 से आगे था।

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे क्वार्टर में आक्रामक शुरुआत की और टीम को जल्द ही पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन भारत ने मेजबान टीम के प्रयास को विफल कर दिया। चौथे क्वार्टर में भारत हावी रहा। टीम को जल्द ही पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन टीम इसे गोल में नहीं बदल सकी। भारत को हालांकि 52वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे गगनदीप कौर ने कोई गलती नहीं करते हुए गोल में पहुंचाकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया जो अंतिम स्कोर साबित हुआ।

Web Title: Indian junior women's hockey team play 1-1 draw with Australia

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे