भारतीय हॉकी टीम को 2020 ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने का भरोसा: पीआर श्रीजेश

By भाषा | Published: August 30, 2019 05:24 PM2019-08-30T17:24:10+5:302019-08-30T17:24:10+5:30

PR Sreejesh: भारतीय हॉकी टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा है कि टीम 2020 ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर लेगी

Indian Hockey Team Confident of booking a place in 2020 Tokyo Olympics, says PR Sreejesh | भारतीय हॉकी टीम को 2020 ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने का भरोसा: पीआर श्रीजेश

पी आर श्रीजेश को भारतीय टीम के 2020 ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने का भरोसा

नई दिल्ली, 30 अगस्त: अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश का मानना है कि ओलंपिक क्वॉलिफायर से पहले दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम के खिलाफ खेलने से भारतीय हॉकी टीम का मनोबल बढ़ेगा। भारतीय टीम ने हाल ही में तोक्यो में ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता।

दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय टीम सितंबर में बेल्जियम का दौरा करेगी जबकि ओलंपिक क्वॉलिफायर नवंबर में खेले जाने हैं। श्रीजेश ने कहा,‘‘बेल्जियम दौरा काफी अहम है। वह दुनिया की दूसरे नंबर की टीम है और अगर हम उनके खिलाफ अच्छा खेल सके तो हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा। उम्मीद है कि हम उन्हें उनकी धरती पर हरा सकेंगे।’’

उन्होंने ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट में मिली सफलता के बारे में कहा,‘‘पिछले कुछ महीने में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट में मिली सफलता ने साबित कर दिया कि हमारी बेंच स्ट्रेंथ भी शानदार है। टीम में बेहतरीन संतुलन है और हमें ओलंपिक के लिये क्वॉलिफाई करने का यकीन है।’’

भारतीय महिला टीम ने भी ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट जीता। गोलकीपर सविता ने कहा कि मैदान पर आपसी संवाद सफलता की कुंजी रहा। उनहोंने कहा,‘‘हम अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो मैचों में हराकर आत्मविश्वास बढ़ा। खिलाड़ियों का मैदान पर आपसी संवाद अच्छा था जिससे हम जीत सके।’’ भारतीय महिला हॉकी टीम सितंबर में इंग्लैंड से ओलंपिक क्वॉलिफायर खेलेगी। 

Web Title: Indian Hockey Team Confident of booking a place in 2020 Tokyo Olympics, says PR Sreejesh

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे