हॉकी वर्ल्ड कप: पाकिस्तानी कप्तान का बयान, 'हमने भारत में दर्शकों के दबाव से निपटना सीख लिया है'

By भाषा | Published: November 20, 2018 04:26 PM2018-11-20T16:26:46+5:302018-11-20T16:26:46+5:30

India vs Pakistan: पाकिस्तानी हॉकी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि उनकी टीम ने भारत में दर्शकों का दबाव झेलना सीख लिया है

Hockey World Cup: We are prepared to handle the crowd pressure in india, says Muhammad Rizwan | हॉकी वर्ल्ड कप: पाकिस्तानी कप्तान का बयान, 'हमने भारत में दर्शकों के दबाव से निपटना सीख लिया है'

पाकिस्तान हॉकी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान

नई दिल्ली, 20 नवंबर: चार साल पहले भुवनेश्वर में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हुए विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पाकिस्तानी हाकी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान सीनियर ने मंगलवार को कहा कि इस बार उसी शहर में हो रहे विश्व कप में उनकी टीम मैच ही नहीं बल्कि दिल भी जीतने के इरादे से खेलेगी। 

भुवनेश्वर में 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक विश्व कप खेला जाना है और चैंपियंस ट्रॉफी 2014 के बाद पाकिस्तानी टीम पहली बार भारत में कोई हॉकी टूर्नामेंट खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने दर्शकों की ओर अभद्र इशारे किये थे जिसके बाद दोनों देशों के द्विपक्षीय हॉकी संबंध खटाई में पड़ गए थे। 

रिजवान ने लाहौर से दिये इंटरव्यू में कहा, 'जो चार साल पहले हुआ, वह नहीं होना चाहिये था लेकिन जूनियर खिलाड़ी भावनाओं में बह गए। लेकिन यह पूर्व नियोजित नहीं था। इस बार टीम को हमने ताकीद की है कि दर्शकों की ओर ध्यान ही नहीं देना है। भुवनेश्वर में स्टेडियम खचाखच भरे होंगे लेकिन हमें अपने खेल पर फोकस करना है।' 

उन्होंने कहा, 'भुवनेश्वर वैसे भी हमारे लिये 'लकी' रहा है जहां हमने भारत को हराया। वैसे भी घरेलू मैदान पर खेलने का दबाव भारत पर होगा, हम पर नहीं। हम खेल के साथ इस बार दिल भी जीतकर आयेंगे।' 

पाकिस्तान 2014 विश्व कप के लिये क्वॉलीफाई नहीं कर सका था और दिल्ली में 2010 में हुए विश्व कप में आखिरी स्थान पर रहा था। उस टीम का हिस्सा रहे रिजवान ने कहा कि इस बार वैज्ञानिक तरीके से तैयारी की गई है और उन्हें अच्छे प्रदर्शन का यकीन है। उन्होंने कहा, 'हमने 2010 में जरूरत से ज्यादा तैयारी कर ली थी और सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके क्योंकि थकान हावी हो गई। इस बार तैयारी वैज्ञानिक तरीके से की गई है और हमें यकीन है कि प्रदर्शन बेहतर होगा।' 

पाकिस्तान को विश्व कप में पूल डी मिला है जिसमें जर्मनी और नीदरलैंड जैसी मजबूत टीमें हैं हालांकि कप्तान ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट में कोई कयास नहीं लगाया जा सकता और कोई भी टीम उलटफेर कर सकती है। उन्होंने कहा, 'आजकल कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है लिहाजा मैच के दिन के प्रदर्शन पर सब कुछ निर्भर करेगा। हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और उन्हें बखूबी पता है कि इस टूर्नामेंट में हमारे लिये बहुत कुछ दाव पर लगा है।' 

भारत में विश्व कप के अलावा समय मिलने पर 'विशलिस्ट' में क्या है, यह पूछने पर उन्होंने कहा, 'मैं पंजाब में अपने पैतृक गांव जाना चाहता हूं। मेरी दादी की बड़ी ख्वाहिश रही है कि मैं वहां जाऊं। इसी तरह सभी खिलाड़ियों की कोई ना कोई ख्वाहिश होगी।' 

Web Title: Hockey World Cup: We are prepared to handle the crowd pressure in india, says Muhammad Rizwan

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे