हॉकी वर्ल्ड कप: भारत की हार के बाद कोच अपने बयान के कारण विवादों में फंसे, FIH कर सकता है कार्रवाई

By भाषा | Published: December 15, 2018 04:38 PM2018-12-15T16:38:23+5:302018-12-15T16:40:07+5:30

भारत को क्वॉर्टर फाइनल में नीदरलैंड्स से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद हरेंद्र सिंह ने अंपायरिंग को लेकर सवाल उठाये थे।

hockey world cup fih may take action against indian coach harendra singh on poor umpiring comment | हॉकी वर्ल्ड कप: भारत की हार के बाद कोच अपने बयान के कारण विवादों में फंसे, FIH कर सकता है कार्रवाई

हरेंद्र सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsहॉकी वर्ल्ड कप-2018 के क्वॉर्टर फाइनल में नीदरलैंड्स से हारा था भारतभारत की हार के बाद कोच हरेंद्र सिंह ने अंपायरिंग पर उठाये थे सवाल

भुवनेश्वर: नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वॉर्टर फाइनल में हारने के बाद अंपायरिंग पर असंतोष जताने वाले भारतीय कोच हरेंद्र सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत देते हुए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने शनिवार को कहा कि वह उनके बयान की समीक्षा करेगा।

नीदरलैंड ने क्वॉर्टर फाइनल में भारत को 2–1 से हराया था। भारतीय कोच ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंपायर के कुछ फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा था, 'एशियाई खेलों के बाद विश्व कप में भी हमसे मौका छीन लिया गया। एफआईएच को अंपायरिंग का स्तर बेहतर करना चाहिये।' 

एफआईएच सीइओ थियरे वेल और अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि हार को गरिमा के साथ स्वीकार करना चाहिये और इस तरह की प्रतिक्रिया एफआईएच बर्दाश्त नहीं करेगा।

वेल ने कहा, 'हम अंपायरिंग को लेकर भारतीय कोच के बयान की समीक्षा करेंगे। इस तरह की चीजें एफआईएच में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। हारने पर अंपायरों पर ऊंगली उठाना सरासर गलत है।' 

उन्होंने कहा, 'अंपायरों का काम आसान नहीं है और वे भी इंसान है । खेल में हार और जीत चलती है लेकिन हार को गरिमा के साथ स्वीकार करना आना चाहिये। हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस के फुटेज मंगवाये हैं और हम देखेंगे कि आगे क्या करना है।' 

वहीं हॉकी इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बत्रा ने जूनियर विश्व कप 2016 विजेता कोच हरेंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा कि वह विश्व कप के बाद आईओए अध्यक्ष के रूप में इसकी समीक्षा करेंगे।

उन्होंने कहा, 'इस तरह के मसलों पर मेरी सख्त प्रतिक्रिया है । एक बार टूर्नामेंट खत्म होने के बाद मैं आईओए अध्यक्ष के रूप में इस पर बात करूंगा।' 

मई 2018 में भारतीय महिला हॉकी टीम को छोड़कर पुरूष टीम की कमान संभालने वाले हरेंद्र के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्राफी में रजत पदक जीता था। वह 2014 में जूनियर टीम के कोच बने थे जिसने दो साल बाद लखनऊ में विश्व कप जीता । वह सितंबर 2017 में महिला टीम के मुख्य कोच बने थे।

Web Title: hockey world cup fih may take action against indian coach harendra singh on poor umpiring comment

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे