हॉकी वर्ल्ड कप क्रॉस ओवर: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया, क्वॉर्टर फाइनल में अर्जेन्टीना से सामना

By भाषा | Published: December 10, 2018 07:39 PM2018-12-10T19:39:25+5:302018-12-10T19:39:25+5:30

इंग्लैंड इस जीत के साथ क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई। यह टीम 1975 के बाद से सभी फॉर्मेट में अंतिम-8 में पहुंचने में सफल रही है।

hockey world cup england beat new zealand by 2 0 set up quarterfinals with argentina | हॉकी वर्ल्ड कप क्रॉस ओवर: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया, क्वॉर्टर फाइनल में अर्जेन्टीना से सामना

इंग्लैंड Vs न्यूजीलैंड (फोटो- एएफपी)

Highlightsहॉकी वर्ल्ड कप के पहले क्रॉस ओवर में इंग्लैंड की जीतइंग्लैंड का सामना अब क्वॉर्टर फाइनल में ओलंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना से

भुवनेश्वर: इंग्लैंड ने पहले क्रॉस ओवर मैच में दबदबा बनाते हुए न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर सोमवार को यहां पुरुष हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड के लिए विल कलनान (25वें मिनट) ने मैदानी गोल दागा जबकि ल्यूक टेलर (44वें मिनट) ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला।

बुधवार को पहले क्वॉर्टर फाइनल में अब इंग्लैंड का सामना ओलंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना से होगा। दुनिया की सातवें नंबर की टीम इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया और दुनिया की नौवें नंबर की टीम के मुकाबले में पहले दो क्वॉर्टर में अधिक मौके बनाए।

इंग्लैंड को पांचवें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन टीम इसका फायदा उठाने में नाकाम रही। इंग्लैंड ने दूसरे क्वॉर्टर के 25वें मिनट में विल के गोल से बढ़त बनाई जिन्होंने बायें छोर से कप्तान फिल रोपर के पास को गोल में पहुंचाया।

इसके दो मिनट बाद लियाम अंसेल बेहद करीबी अंतर से गोल करने से चूक गए। न्यूजीलैंड ने 28वें मिनट में अच्छा मूव बनाया लेकिन निक रोस के शाट को इंग्लैंड के गोलकीपर जार्ज पिनर ने नाकाम कर दिया।
इसके कुछ सेकेंड बाद इंग्लैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन टीम इस बार भी गोल करने में नाकाम रही।

मध्यांतर तक इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे थी। तीसरे क्वॉर्टर की शुरुआत में इंग्लैंड को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन इस बार भी टीम को निराशा हाथ लगी। न्यूजीलैंड ने इस बीच कुछ मूव बनाए लेकिन टीम गोल करने में नाकाम रही।

इंग्लैंड को तीसरे क्वॉर्टर के अंतिम लम्हों में अपना पांचवां पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे टेलर ने गोल में बदला। डेविड कोंडोन के शुरुआती प्रयास को न्यूजीलैंड के गोलकीपर रिचर्ड जायस ने नाकाम कर दिया था लेकिन टेलर ने रिबाउंड पर गोल दाग दिया।

न्यूजीलैंड ने दो गोल पिछड़ने के बाद अंतिम क्वॉर्टर में अपने गोलकीपर जायस को हटा दिया। इंग्लैंड की टीम बिना गोलकीपर के दो पेनल्टी कार्नर हासिल करने वाली पहली टीम बनी लेकिन उसे गोल करने में सफलता नहीं मिली। मैच के अंतिम मिनट में न्यूजीलैंड को एक और पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन पिनर ने इसे नाकाम कर दिया। 

इंग्लैंड की टीम ने इसके साथ ही तय किया कि उसका सभी विश्व कप में शीर्ष आठ में जगह बनाने का रिकार्ड बरकरार रहेगा।

Web Title: hockey world cup england beat new zealand by 2 0 set up quarterfinals with argentina

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे