Hockey World Cup: ऑस्ट्रेलिया से 11-0 से हार के बावजूद चीन क्रॉस ओवर में, इंग्लैंड भी नॉक आउट में, आयरलैंड बाहर

By भाषा | Published: December 7, 2018 10:29 PM2018-12-07T22:29:04+5:302018-12-07T22:29:04+5:30

Hockey World Cup: ऑस्ट्रेलिया से 11-0 से हारने के बावजूद चीन की टीम क्रॉस ओवर में पहुंच गई है, इंग्लैंड की टीम आयरलैंड को हराकर अगले दौर में

Hockey World Cup: Australia in quarters, China, England enters into cross-over, Ireland eliminated | Hockey World Cup: ऑस्ट्रेलिया से 11-0 से हार के बावजूद चीन क्रॉस ओवर में, इंग्लैंड भी नॉक आउट में, आयरलैंड बाहर

ऑस्ट्रेलिया ने चीन को दी 11-0 से मात

भुवनेश्वर, 07 दिसंबर: ऑस्ट्रेलिया ने क्वॉर्टर फाइनल से पहले अपने दबदबे का खूबसूरत नजारा पेश करते हुए पुरुष विश्व कप हॉकी में शुक्रवार को यहां चीन को 11-0 से करारी शिकस्त दी। 

इस शर्मनाक पराजय के बावजूद चीन पूल बी से क्रॉस ओवर में जगह बनाने में सफल रहा। पूल के अंतिम लीग मैच में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4-2 से हराया जिससे चीन दो अंक लेने के बावजूद तीसरे नंबर पर रहकर क्रॉस ओवर में पहुंचने में सफल रहा। 

ऑस्ट्रेलिया ने अपना विजय अभियान जारी रखा और तीनों मैच जीतकर नौ अंक के साथ पूल बी से शीर्ष पर रहकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा। इंग्लैंड चार अंक लेकर दूसरे और चीन दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इन दोनों ने क्रॉस ओवर में जगह बनायी जबकि आयरलैंड को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। 

चीन ने इससे पहले इंग्लैंड को 2-2 से और आयरलैंड को 1-1 से बराबरी पर रोका था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने उसकी एक नहीं चली। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्लैक गोवर्स (10वें, 19वें, 34वें मिनट) ने हैट्रिक बनायी जबकि युवा टिम ब्रांड (33वें, 55वें मिनट) ने दो गोल किये। 

इनके अलावा एरेन जालेवस्की (15वें मिनट), टाम क्रेग (16वें), जेरेमी हावर्ड (22वें) जैक वेटन (29वें), डायलन वोदरस्पून (38वें) और फिलन ओगिलीव (49वें) ने भी गोल किये। 

ऑस्ट्रेलिया हालांकि अंतरराष्ट्रीय हॉकी में अपनी सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड नहीं तोड़ पाया। उसने विश्व कप 2010 में दक्षिण अफ्रीका को 12-0 से हराया था। चीन की यह दूसरी सबसे बड़ी हार है। 

इसी पूल के बाद में खेले गये एक अन्य मैच में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4-2 से हराया। इंग्लैंड की तरफ से डेविड कोंडोन (15वें), लियाम अन्सेल (37वें), जेम्स गॉल (38वें) और मार्क ग्लेगहोर्न (60वें मिनट) ने गोल किये। 

आयरलैंड के लिये क्रिस कार्गो ने 35वें और शेन ओ डोनोग ने 37वें मिनट में गोल दागा। आयरलैंड की तीन मैचों की यह दूसरी हार थी और वह केवल एक अंक बना पाया।

Web Title: Hockey World Cup: Australia in quarters, China, England enters into cross-over, Ireland eliminated

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे