नीदरलैंड्स ने हॉकी वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में गुरुवार को भारत को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। नीदरलैंड्स का सामना अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत के लिए इस मैच में एकमात्र गोल आकाशदीप सिंह ने 12वें मिनट में किया। वहीं, नीदरलैंड्स की ओर से थिरी ब्रिंकमैन (15वें मिनट) और वेन डेर वीरडन मिंक (50वें मिनट) में गोल दागे।
वर्ल्ड रैंकिंग में नीदरलैंड से एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर काबिज भारत ने पूल-सी में तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ के बाद शीर्ष पर रहकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी। वहीं नीदरलैंड्स ने पूल-डी में दूसरे स्थान पर रहकर क्रॉस ओवर खेला और कनाडा को पांच गोल से रौंदकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा था।
टूर्नामेंट में 1971 से अब तक भारत सिर्फ एक बार 1975 में खिताब जीत सका है और उसके बाद से उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1994 में रहा जब टीम पांचवें स्थान पर रही थी। वहीं टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक पिछली उपविजेता नीदरलैंड ने तीन बार (1973, 1990, 1998) में खिताब जीता है।
13 Dec, 18 08:37 PM
नीदरलैंड्स सेमीफाइनल में
समय खत्म। क्वॉर्टर फाइनल में नीदरलैंड्स ने भारत को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। नीदरलैंड्स अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
13 Dec, 18 08:30 PM
नीदरलैंड्स को एक और पेनल्टी कॉर्नर
नीदरलैंड्स को एक और पेनल्टी कॉर्नर 57वें मिनट में मिला। भारत के लिए खतरे की स्थिति थी क्योंकि भारत पिछले कुछ मिनटों से बिना गोलकीपर के खेल रहा है। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा बचाव किया। नीदरलैंड्स अब भी 2-1 से आगे।
13 Dec, 18 08:24 PM
भारत के पास बराबरी का मौका
चौथे क्वॉर्टर और मैच के 55वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला। हालांकि टीम गोल नहीं कर सकी। नीदरलैंड्स अब भी मैच में 2-1 से आगे। आखिरी कुछ मिनट का खेल बाकी।
13 Dec, 18 08:18 PM
नीदरलैंड्स को बढ़त
नीदरलैंड्स के वेन डेर वीरडन मिंक ने 50वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया है। भारत के लिए राह मुश्किल, क्या भारतीय टीम वापसी कर सकेगी, ये देखने वाली बात होगी।
13 Dec, 18 08:10 PM
तीसरे क्वॉर्टर का खेल खत्म
तीन क्वॉर्टर के बाद भारत और नीदरलैंड्स स्कोर- 1-1 से बराबरी पर। तीसरे क्वॉर्टर में नीदरलैंड्स को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय रक्षा-पंक्ति ने कोई भी नुकसान नहीं होने दिया।
13 Dec, 18 07:50 PM
तीसरा क्वॉर्टर, नीदरलैंड्स को पेनल्टी कॉर्नर
तीसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में नीदरलैंड्स को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वे इसका कोई फायदा नहीं उठा सके। भारत को खतरा नहीं। स्कोर 1-1 से बराबरी पर।
13 Dec, 18 07:41 PM
दूसरे क्वॉर्टर का खेल खत्म
दो क्वॉर्टर का खेल खत्म हो चुका है। भारत और नीदरलैंड्स अभी भी 1-1 से बराबरी पर हैं। दूसरे क्वॉर्टर के आखिर में भारत का अच्छा अटैक लेकिन नीदरलैंड्स ने बेहतर बचाव किया। इससे पहले 28वें मिनट में नीदरलैंड्स के खिलाड़ी को फाउल के लिए ग्रीन कार्ड दिखाया गया था और इस कारण उन्हें दो मिनट के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
13 Dec, 18 07:21 PM
नीदरलैंड्स ने की बराबरी
पहले क्वॉर्टर के आखिरी मिनट में में नीदरलैंड्स ने की बराबरी। थीरी ब्रिंकमैन ने किया गोल। इससे पहले 12वें मिनट में आकाशदीप ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को बढ़त दिलाई थी।
13 Dec, 18 07:19 PM
भारत को मिली बढ़त
भारत मैच में 1-0 से आगे। आकाशदीप सिंह ने किया गोल।
13 Dec, 18 07:08 PM
पहले क्वॉर्टर का खेल जारी
शुरुआती 5 मिनट के खेल हो चुके हैं और पहले क्वॉर्टर में फिलहाल कोई गोल दोनों टीमों की ओर से नहीं हुआ है।
13 Dec, 18 07:02 PM
भारत-नीदरलैंड्स मैच शुरू
भारत और नीदरलैंड्स के बीच क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। यह हॉकी वर्ल्ड कप का आखिरी क्वॉर्टर फाइनल भी है।
13 Dec, 18 06:35 PM
शाम 7 बजे से मैच
भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा भारत और नीदरलैंड्स के बीच क्वॉर्टर फाइनल। इस मैच से पहले बेल्जियम की टीम जर्मनी को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।