Hockey World Cup 2018: बेल्जियम की जीत से शुरुआत, पहले मैच में कनाडा को हराया

By भाषा | Published: November 28, 2018 07:55 PM2018-11-28T19:55:08+5:302018-11-28T19:56:15+5:30

पहले दो क्वॉर्टर में बेल्जियम ने काफी तेज रफ्तार हाकी खेली लेकिन बाद में लय कायम नहीं रख सकी।

hockey world cup 2018 group c belgium beat canada by 2 1 in first match | Hockey World Cup 2018: बेल्जियम की जीत से शुरुआत, पहले मैच में कनाडा को हराया

बेल्जियम ने कनाडा को हराया (फोटो- ट्विटर)

भुवनेश्वर: ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम ने हॉकी विश्व कप के उद्घाटन मैच में बुधवार को ग्रुप-सी के अपने पहले मैच में कनाडा को 2-1 से हरा दिया। दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम का इस बेमेल मुकाबले में 11वीं रैंकिंग वाली कनाडा को हराना तय ही माना जा रहा था लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं किया।

पहले दो क्वॉर्टर में बेल्जियम ने काफी तेज रफ्तार हाकी खेली लेकिन बाद में लय कायम नहीं रख सकी। बेल्जियम के लिये तीसरे मिनट में फेलिक्स डेनायेर ने गोल दागा। वहीं 12वें मिनट में कप्तान थामस ब्रियेल्स ने गोल किया। उसे हालांकि रेफरल पर अमान्य करार दिया गया क्योंकि गोल के भीतर जाने से पहले गेंद उसके हाथ पर लगी थी। 

ब्रियेल्स ने 22वें मिनट में आर्थर वान डोरेन के मूव पर टीम का दूसरा गोल दागा। पहले दो क्वॉर्टर में कनाडा विरोधी गोल पर हमला नहीं कर सका लेकिन हाफ टाइम के बाद उसने वापसी की कोशिश की । 

अनुभवी मार्क पीयरसन ने 48वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा। बेल्जियम ने मैच में चार पेनल्टी कार्नर गंवाये। कप्तान ब्रियेल्स ने कहा, 'हमने पहले हाफ में अच्छा खेला लेकिन कनाडा ने बाद में वापसी की जिससे हमें मुश्किलें पेश आई।'

अब बेल्जियम टीम दो दिसंबर को भारत से खेलेगी जबकि कनाडा का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

Web Title: hockey world cup 2018 group c belgium beat canada by 2 1 in first match

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे