हॉकी वर्ल्ड कप 2018: भुवनेश्वर में शुरू होने जा रहा है हॉकी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट, देखिये पूरा शेड्यूल

By विनीत कुमार | Published: November 22, 2018 07:33 AM2018-11-22T07:33:51+5:302018-11-22T07:33:51+5:30

इस टूर्नामेंट का पहला मैच कनाडा और बेल्जियम के बीच 28 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम भी अपने अभियान का आगाज इसी दिन करेगी।

hockey world cup 2018 full match schdule time live streaming and telecast | हॉकी वर्ल्ड कप 2018: भुवनेश्वर में शुरू होने जा रहा है हॉकी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट, देखिये पूरा शेड्यूल

भारतीय हॉकी टीम (फोटो- हॉकी इंडिया)

Highlightsहॉकी वर्ल्ड कप का आगाज भुवनेश्वर में 28 नवंबर सेभारत को पूल-सी में रखा गया है, 16 टीमें ले रही हैं हिस्सा16 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल, पाकिस्तान की टीम ग्रुप-डी में

भुवनेश्वर में 28 नवंबर से शुरू होने जा रहे 'द ओडिशा हॉकी मेंस वर्ल्ड कप' को लेकर तैयारी जारी है। यह टूर्नामेंट 16 दिसंबर तक चलेगा। 19 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया भर की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को 4 पूल में बांटा गया है। ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कलिंगा स्टेडियम में 27 नवंबर को भुवनेश्वर में होगा। 

इस टूर्नामेंट का पहला मैच कनाडा और बेल्जियम के बीच 28 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम भी अपने अभियान का आगाज इसी दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से करेगी। भारतीय टीम की कमान इस टूर्नामेंट में मनप्रीत सिंह संभाल रहे हैं जबकि उप-कप्तान चिंगलेनसाना सिंह कंगुजाम होंगे।

चार पूल में बांटी गई हैं सभी टीमें

इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों को चार पूल में बांटा गया है। पूल में शीर्ष पर रहने वाली टीमें सीधे क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी जबकि दूसरे और तीसरे नंबर रहने वाली टीमें अंतिम-8 में जगह बनाने के लिए क्रॉसओवर खेलेंगी। वहीं, पूल में आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी।

पूल-ए: अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, स्पेन, फ्रांस
पूल-बी: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड, चीन
पूल-सी: बेल्जियम, भारत, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका
पूल- डी: नीदरलैंड्स, जर्मनी, मलेशिया, पाकिस्तान

हॉकी वर्ल्ड कप मैच का पूरा शेड्यूल

दिनमैचसमय
28 नवंबरबेल्जियम Vs कनाडा (पूल-सी)शाम 5 बजे
28 नवंबरभारत Vs दक्षिण अफ्रीका (पूल-सी)शाम 7 बजे
29 नवंबरअर्जेंटीना Vs स्पेन (पूल-ए)शाम 5 बजे
29 नवंबरन्यूजीलैंड Vs फ्रांस (पूल-ए)शाम 7 बजे 
30 नवंबरऑस्ट्रेलिया Vs आयरलैंड (पूल-बी)शाम 5 बजे
30 नवंबरइंग्लैंड Vs चीन (पूल-बी)शाम 7 बजे
1 दिसंबरनीदरलैंड Vs मलेशिया (पूल-डी)शाम 5 बजे
1 दिसंबरजर्मनी Vs पाकिस्तान (पूल-डी)शाम 5 बजे
2 दिसंबरकनाडा Vs दक्षिण अफ्रीका (पूल-सी)शाम 5 बजे
2 दिसंबरभारत Vs बेल्जियम (पूल-सी)शाम 7 बजे
3 दिसंबरस्पेन Vs फ्रांस (पूल-ए)शाम 5 बजे
3 दिसंबरन्यूजीलैंड अर्जेंटीना (पूल-ए)शाम 7 बजे
4 दिसंबरइंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलिया (पूल-बी)शाम 5 बजे
4 दिसंबरआयरलैंड Vs चीन (पूल-बी)शाम 5 बजे
5 दिसंबरजर्मनी Vs नीदरलैंड्स (पूल-डी)शाम 5 बजे 
5 दिसंबरमलेशिया Vs पाकिस्तान (पूल-डी)शाम 5 बजे
6 दिसंबरस्पेन Vs न्यूजीलैंड (पूल-ए)शाम 5 बजे
6 दिसंबरअर्जेंटीना Vs फ्रांस (पूल-ए)शाम 7 बजे
7 दिसंबरऑस्ट्रेलिया Vs चीन (पूल-ए)शाम 5 बजे
7 दिसंबरआयरलैंड Vs इंग्लैंड (पूल-ए)शाम 7 बजे
8 दिसंबरबेल्जियम Vs दक्षिण अफ्रीका (पूल-सी)शाम 5 बजे 
8 दिसंबरभारत Vs कनाडा (पूल-सी)शाम 7 बजे
9 दिसंबरमलेशिया Vs जर्मनी (पूल-डी)शाम 5 बजे
9 दिसंबरनीदरलैंड्स Vs पाकिस्तान (पूल-डी)शान 7 बजे
10 दिसंबर2nd पूल ए Vs 3rd पूल बीशाम 4.45 बजे 
10 दिसंबर2nd पूल बी Vs 3rd पूल एशाम 7 बजे
11 दिसंबर2nd पूल सी Vs 3rd पूल डीशाम 4.45 बजे
11 दिसंबर2nd पूल डी Vs 3rd पूल सीशाम 7 बजे
12 दिसंबरपहला क्वॉर्टर फाइनल (अभी तय नहीं)शाम 4.45 बजे
12 दिसंबरदूसरा क्वॉर्टर फाइनल (अभी तय नहीं)शाम 7 बजे
13 दिसंबरतीसरा क्वॉर्टर फाइनलशाम 4.45 बजे
13 दिसंबरचौथा क्वॉर्टर फाइनलशाम 7 बजे
15 दिसंबरपहला सेमीफाइनलशाम 4 बजे
15 दिसंबरदूसरा सेमीफाइनलशाम 6.30 बजे
16 दिसंबरफाइनलशाम 7 बजे

कहां देख सकते हैं हॉकी वर्ल्ड कप लाइव

हॉकी वर्ल्ड कप के सभी मैच स्टार नेटवर्क पर लाइव देखें जा सकते हैं। साथ ही इसे ऑनलाइन हॉटस्टार पर भी देखा जा सकेगा।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

गोलकीपर: पीआर श्रीजेस, कृष्णा बहादुर पाठक
डिफेंडर्स: हरमनप्रीत सिंह, विरेंद्र लाकड़ा, वरुण कुमार, कोथाजित सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास
मिडफिल्डर्स: मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलेनसाना सिंह (उप-कप्तान), निलाकांता शर्मा, हार्दिक सिंह, सुमित।
फॉर्वडर्स: आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, सिमरनजीत सिंह। 

Web Title: hockey world cup 2018 full match schdule time live streaming and telecast

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे