हॉकी वर्ल्ड कप: चीन को 1-0 से हराकर फ्रांस क्वार्टर फाइनल में, आस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

By भाषा | Published: December 10, 2018 09:48 PM2018-12-10T21:48:29+5:302018-12-10T21:48:29+5:30

फ्रांस की टीम बुधवार को क्वॉर्टर फाइनल में दो बार की गत चैंपियन और दुनिया की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

hockey world cup 2018 france beats china by 1 0 to reach quarter finals | हॉकी वर्ल्ड कप: चीन को 1-0 से हराकर फ्रांस क्वार्टर फाइनल में, आस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

फ्रांस Vs चीन (फोटो- एफआईएच)

भुवनेश्वर: फ्रांस ने पदार्पण कर रहे चीन को दूसरे क्रॉस ओवर मैच में करीबी मुकाबले में 1-0 से हराकर सोमवार को यहां पुरुष हाकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैच का एकमात्र गोल 36वें मिनट में टिमोथी क्लेमेंट ने किया।

फ्रांस भले ही 20वें पायदान के साथ टूर्नामेंट की सबसे कम रैंकिंग वाली टीम हो लेकिन पूल चरण में ओलंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना को 5-3 से हराकर टीम दुनिया को पहले ही दिखा चुकी है कि रैंकिंग अधिक मायने नहीं रखती।

फ्रांस की टीम बुधवार को क्वॉर्टर फाइनल में दो बार की गत चैंपियन और दुनिया की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। फ्रांस ने दुनिया की 17वें नंबर की टीम चीन के खिलाफ अच्छी शुरुआत की। टीम को दूसरे ही मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन ये बेकार गए।

चीन ने धीमी शुरुआत की जिसका फायदा उठाकर फ्रांस ने दबदबा बनाया। चार्ल्स मेसन के पास अपने साथी को पास देकर 19वें मिनट में फ्रांस को बढ़त दिलाने का मौका था लेकिन वह खुद गोलकीपर काइयू वैंग के शरीर पर शाट खेल बैठे।

चीन को 21वें मिनट में बराबरी हासिल करने का मौका मिला लेकिन ई वेनहुई गोल करने में नाकाम रहे। दोनों टीमें अंतिम दो क्वॉर्टर में भी कई बार गोल करने में करीब पहुंची लेकिन सफलता नहीं मिली।

Web Title: hockey world cup 2018 france beats china by 1 0 to reach quarter finals

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे