Hockey World Cup: गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत आयरलैंड से, नजरें खिताबी हैट-ट्रिक पर

By भाषा | Published: November 29, 2018 07:10 PM2018-11-29T19:10:26+5:302018-11-29T19:10:26+5:30

Hockey World Cup 2018: तीन बार की विजेता गत चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को अपने पहले मैच में आयरलैंड से भिड़ेगी, नजरें जोरदार जीत पर

Hockey World Cup 2018: defending champions Australia to start campaign against lowly Ireland | Hockey World Cup: गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत आयरलैंड से, नजरें खिताबी हैट-ट्रिक पर

हॉकी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत आयरलैंड से


भुवनेश्वर, 29 नवंबर:  लगातार तीसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरी गत चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम हॉकी विश्व कप में शुक्रवार को अपने अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी। 

दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया का पूल बी के इस मैच में दसवीं रैंकिंग वाली आयरलैंड पर पलड़ा भारी होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार 1986, 2010 और 2014 में खिताब जीता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है जिसमें जैमी ड्वायेर और मार्क नोल्स जैसे खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम आयरलैंड को बड़े अंतर से हराकर शुरुआत करना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया के पास दस नये खिलाड़ी हैं और टीम के सह कप्तान एरन जालेवस्की ने कहा कि वे इस मौके को एक चुनौती की तरह ले रहे हैं। 

उन्होंने कहा, 'यह बिल्कुल अलग टीम है। हमारे पास दस खिलाड़ी ऐसे हैं जो विश्व कप में पदार्पण कर रहे हैं। हमारे पास एक इकाई के रूप में विश्व कप जीतने का यह पहला मौका है लेकिन हम इसे दबाव की तरह नहीं ले रहे।' 

मुख्य कोच कोलिन बैच ने कहा, 'आयरलैंड से खतरा है। यहां कोई भी टीम उलटफेर कर सकती है। हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते।' 

दूसरी ओर आयरलैंड के पास खोने के लिये कुछ नहीं है और वह उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी।  दूसरे मैच में इंग्लैंड का सामना चीन से होगा। 

Web Title: Hockey World Cup 2018: defending champions Australia to start campaign against lowly Ireland

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे