पाक हॉकी टीम को दोहरा झटका, कप्तान रिजवान चोटिल, उपकप्तान पर एक मैच का प्रतिबंध

By भाषा | Published: December 7, 2018 12:32 PM2018-12-07T12:32:24+5:302018-12-07T12:32:24+5:30

पाकिस्तान हॉकी टीम के विश्व कप अभियान को दोहरा झटका लगा है।

Hockey WC: One-Match Ban For Pak Vice-Captain Ahmad and captain Rizwan ruled out after injury | पाक हॉकी टीम को दोहरा झटका, कप्तान रिजवान चोटिल, उपकप्तान पर एक मैच का प्रतिबंध

पाक हॉकी टीम को दोहरा झटका, कप्तान रिजवान चोटिल, उपकप्तान पर एक मैच का प्रतिबंध

भुवनेश्वर, सात दिसंबर। पाकिस्तान हॉकी टीम के विश्व कप अभियान को दोहरा झटका लगा है। उसके कप्तान मोहम्मद रिजवान चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जबकि उप कप्तान अहमद बट पर गलत तरीके से टैकल करने के लिए एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया। 

बट का निलंबन हालांकि पाकिस्तानी टीम प्रबंधन का नागवार गुजरा। उसके मैनेजर हसन सरदार ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के फैसले को पक्षपातपूर्ण करार दिया। 

मलेशिया ने बुधवार को 1-1 से ड्रॉ छूटे मैच में गलत तरीके से टैकल करने के लिये एफआईएच के पास शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद बट पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया।

सरदार ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘रिजवान सीनियर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है और वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक अहमद बट का सवाल है तो हमें कल नहीं बताया गया कि मलेशिया ने अपील की है। उन्होंने (एफआईएच) हमें बात में सूचित किया। हमें आज सुनवाई के लिये बुलाया गया। जिस घटना के लिये उस पर प्रतिबंध लगाया गया अगर हम वीडियो देखें तो उसमें कुछ भी गलत नजर नहीं आता है।’’ 

Web Title: Hockey WC: One-Match Ban For Pak Vice-Captain Ahmad and captain Rizwan ruled out after injury

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे