हमारे लिए क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बाद शुरू हुआ है हॉकी वर्ल्ड कप: भारतीय कोच हरेंद्र सिंह

By भाषा | Published: December 9, 2018 07:30 AM2018-12-09T07:30:32+5:302018-12-09T07:30:32+5:30

भारत के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके लिए पूल मैच चार देशों का टूर्नामेंट था और असली विश्व कप तो अब शुरू हुआ है।

Four-nation tournament ends, World Cup begins, says Harendra Singh | हमारे लिए क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बाद शुरू हुआ है हॉकी वर्ल्ड कप: भारतीय कोच हरेंद्र सिंह

हमारे लिए क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बाद शुरू हुआ है हॉकी वर्ल्ड कप: भारतीय कोच हरेंद्र सिंह

भुवनेश्वर, 9 दिसंबर। भारत के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके लिए पूल मैच चार देशों का टूर्नामेंट था और असली विश्व कप तो अब शुरू हुआ है जिसमें मेजबानों ने यहां कनाडा को 5-1 से हराकर सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। 

हरेंद्र ने कहा, ‘‘जो मेरे कमरे में गये होंगे, वे जानते हैं कि मैंने पहले ही अपने कमरे में लिख दिया है कि कौन क्वार्टरफाइनल में खेलेगा और कौन सेमीफाइनल में। मेरे लिये चार देशों का टूर्नामेंट खत्म हुआ है और विश्व कप अब शुरू हुआ है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘क्वार्टरफाइनल से आप पदक की दौड़ में होते हैं। असली टूर्नामेंट अगले मैच से शुरू होगा।’’ 

हरेंद्र ने कहा कि भारतीय टीम शुरूआती दो क्वार्टर में गोल की कोशिश में बॉल को लेकर दौड़ रहे थे। उनहेांने कहा, ‘‘हम फाइनल पास से चूक रहे थे, हम गोल के लिये दौड़ रहे थे। हमें इंतजार करना चाहिए था, बॉल की तरफ दौड़ नहीं सकते। मुझे लगता है कि पहले हाफ में हमने ज्यादा ही दौड़ लगायी। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम ज्यादा ही तेजी में थे। हमें इससे बचना होगा। ’’ हालांकि वह इस बात से निराश थे कि भारतीय टीम गोल गंवा बैठी। उन्होंने कहा, ‘‘हम क्लीन-शीट रखने में असफल रहे और मुझे इससे बुरा लग रहा है। ’’ हरेंद्र ने कहा, ‘‘गोल गंवाकर आप लय प्रतिद्वंद्वी को दे देते हो। इस क्लीन-शीट से प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनता है। ’’

Web Title: Four-nation tournament ends, World Cup begins, says Harendra Singh

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे