FIH Series Finals: भारतीय महिला हॉकी टीम ने चिली को हराया, ओलंपिक क्वॉलिफायर के अंतिम दौर में पक्की की जगह

By भाषा | Published: June 22, 2019 05:09 PM2019-06-22T17:09:52+5:302019-06-22T17:09:52+5:30

Indian women's hockey team: भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल्स में चिली को 4-2 से हराते हुए ओलंपिक क्वॉलिफायर के अंतिम दौर में स्थान सुनिश्चित किया

FIH Series Finals: Indian women's hockey team secures place in Tokyo Olympics qualifiers final round | FIH Series Finals: भारतीय महिला हॉकी टीम ने चिली को हराया, ओलंपिक क्वॉलिफायर के अंतिम दौर में पक्की की जगह

भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक क्वॉलिफायर के अंतिम दौर में बनाई जगह

हिरोशिमा, 22 जून: भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को निचली रैंकिंग पर काबिज चिली को एफआईएच सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में 4-2 से हराकर तोक्यो ओलंपिक क्वॉलिफायर के अंतिम दौर में स्थान सुनिश्चित किया।

चिली ने 18वें मिनट में कैरोलिना गार्सिया के गोल की मदद से बढ़त बना ली थी लेकिन जल्द ही भारत ने 22वें मिनट में गुरजीत कौर के गोल से बराबरी हासिल की। हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 ही रहा। भारत ने इसके बाद नवनीत कौर के 31वें मिनट में किये गये गोल से दो गोल की बढ़त हासिल कर ली और फिर गुरजीत कौर ने 37वें मिनट में अपना दूसरा गोल कर दिया। 


मैनुएला उरोज ने चिली के लिये दूसरा गोल 43वें मिनट में दागा जिससे उसने गोल अंतर को कम किया। पर भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने 57वें मिनट में गोल की मदद से स्कोर 4-2 कर दिया जो निर्णायक रहा।

रविवार को होने वाले फाइनल में भारत का सामना रूस और जापान के बीच शनिवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।  इस टूर्नामेंट से शीर्ष दो टीमें साल के अंत में होने वाले 2020 ओलंपिक क्वालीफायर के अंतिम दौर के लिये क्वॉलिफाई करेंगी।

Web Title: FIH Series Finals: Indian women's hockey team secures place in Tokyo Olympics qualifiers final round

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे