COVID-19: अमेरिका में फंसे वर्ल्ड कप विजेता भारतीय हॉकी खिलाड़ी अशोक दीवान, सरकार से लगाई मदद की गुहार

By भाषा | Published: April 9, 2020 03:45 PM2020-04-09T15:45:56+5:302020-04-09T15:45:56+5:30

Ashok Diwan: भारत की 1975 हॉकी वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे अशोक दीवान कोरोना संकट के बीच अमेरिका में फंस गए हैं और उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है

Coronavirus: Stranded in USA, hockey Olympian Ashok Diwan writes to IOA for help | COVID-19: अमेरिका में फंसे वर्ल्ड कप विजेता भारतीय हॉकी खिलाड़ी अशोक दीवान, सरकार से लगाई मदद की गुहार

कोरोना संकट के बीच अमेरिका में फंसे 1975 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे अशोक दीवान ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

Highlightsमुझे आपकी मदद चाहिए क्योंकि मैं अमेरिका में फंसा हूं: 1975 हॉकी वर्ल्ड कप विजेता अशोक दीवानअमेरिका में चिकित्सीय खर्चा काफी महंगा है, मेरी तुरंत मदद करें: दीवान

नई दिल्ली: हॉकी ओलंपियन और 1975 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य अशोक दीवान यात्रा संबंधित पांबदियों के कारण अमेरिका में फंसे हुए हैं और भारत वापसी के लिये सरकार से मदद की गुहार कर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य में लगातार हो रही गिरावट और परेशानी का कारण बनी हुई है। 65 साल के दीवान ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को फोन करके अनुरोध किया कि उच्च अधिकारियों से इस बाबत बात करें।

दीवान ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के प्रमुख बत्रा को लिखा, ‘‘मुझे आपकी मदद चाहिए क्योंकि मैं अमेरिका में फंसा हूं और मुझे स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो रही हैं। मुझे पिछले हफ्ते कैलिफोर्निया में अस्पताल में आपात स्थिति में जाना पड़ा था। मैं इन दिनों अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं और साथ ही यहां बीमा भी नहीं है। यहां चिकित्सीय खर्चा काफी महंगा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले मुझे 20 अप्रैल को एयर इंडिया से स्वदेश लौटना था लेकिन इस महामारी से पैदा हुए हालात के कारण यात्रा की तारीखों को आगे करना पड़ा।’’

दीवान ने कहा, ‘‘मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहता हूं कि मेरी मदद के लिये इस संदेश को खेल मंत्री और विदेश मंत्री को फॉरवर्ड कर दें कि वे मेरे चेक-अप के लिये अस्पताल का इंतजाम करवा सकें या फिर सैन फ्रांसिसको से भारत के लिये जल्दी रवानगी का इंतजाम करवा दें।’’

वर्ष 1975 विश्व कप विजेता टीम के नायक ने साथ ही कहा कि वे भारत लौटने के बाद अपने सारे बिलों का भुगतान कर देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘कृपया इसे अत्यावश्यक के तौर पर देखिये क्योंकि यहां मेरा स्वास्थ्य सचमुच काफी खराब है। ’’

भारत की 1976 ओलंपिक टीम के सदस्य दीवान अपने बेटे साथ समय बिताने के लिये पिछले साल दिसंबर में साक्रेमेंटो गये थे। दीवान की बेटी आरुषी ने पीटीआई से कहा, ‘‘मेरे पिता दिसंबर में अमेरिका गये थे और उन्हें 20 अप्रैल को लौटना था। वह मेरे भाई से मिलने के लिये अकेले गये थे जिसकी शादी नहीं हुई और वह वहां काम करता है। लेकिन अचानक वह बीमार पड़ गये और उन्हें उच्च रक्तचाप और तनाव की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा। पता चला कि उन्हें हृदय संबंधी परेशानी है। डॉक्टरों ने उन्हें एक महीने की दवाई दी है लेकिन इससे उन्हें फायदा नहीं हो रहा है। ’’ 

Web Title: Coronavirus: Stranded in USA, hockey Olympian Ashok Diwan writes to IOA for help

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे