कोविड-19 टीके के लिए विनिर्माण सुविधाओं पर 5 हजार करोड़ रुपये तक निवेश की जरूरत: जायडस कैडिला

By भाषा | Published: September 22, 2020 03:07 PM2020-09-22T15:07:49+5:302020-09-22T15:07:49+5:30

जायडस कैडिला के चेयरमैन पंकज आर पटेल ने कहा है कि इस टीके की लागत अन्य वैक्सीन की तुलना में कहीं अधिक होगी

Zydus Cadila chairman says India needs to invest ₹3K-5K crore to give all Indians Covid vaccine | कोविड-19 टीके के लिए विनिर्माण सुविधाओं पर 5 हजार करोड़ रुपये तक निवेश की जरूरत: जायडस कैडिला

कोरोना वायरस वैक्सीन

Highlightsटीका कोविड-19 समस्या का एकमात्र समाधान नहींअन्य वैक्सीन की तुलना में कोरोना वैक्सीन की लागत अधिक 100 प्रतिशत लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता की संभावना नहीं

दुनिया में कोविड-19 के टीके का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। वहीं जायडस कैडिला के चेयरमैन पंकज आर पटेल ने कहा है कि भारत को अपने आबादी को व्यापक रूप से इस महामारी का टीका उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त सुविधाओं के विकास पर 3,000 से 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की जरूरत होगी। 

टीका कोविड-19 समस्या का एकमात्र समाधान नहीं
इसके साथ ही पटेल ने कहा कि वैक्सीन या टीका कोविड-19 समस्या का एकमात्र समाधान नहीं है। पटेल ने कहा कि भारत को यदि एक साल में 130 करोड़ लोगों को इसकी खुराक की आपूर्ति करनी होगी, तो मेरी राय में हमें विनिर्माण सुविधाओं पर 3,000 करोड़ से 5,000 करोड़ रुपये का निवेश कर अतिरिक्त क्षमता का सृजन करना होगा। 

अन्य वैक्सीन की तुलना में कोरोना वैक्सीन की लागत अधिक 
अखिल भारतीय प्रबंधन संस्थान (एआईएमए) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 'कोविड वैक्सीन के लिए दौड़: सिर्फ इलाज से कहीं अधिक' पर पैनल चर्चा में पटेल ने कहा कि ये वैक्सीन काफी मुश्किल प्लेटफॉर्म से आ रही हैं। इस टीके की लागत अन्य वैक्सीन की तुलना में कहीं अधिक होगी। ऐसे में यह सोचने की जरूरत है कि हम इसका वित्तपोषण किस तरह से करेंगे।' 

100 प्रतिशत लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता की संभावना नहीं
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह टीका महामारी के नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पटेल ने कहा, 'मेरे विचार में सिर्फ वैक्सीन समस्या का समाधान नहीं है।

हमें टीके की जरूरत तो है, साथ ही इलाज के प्रोटोकॉल की भी जरूरत है, जिससे हमें इसे संभाल पाएं। मेरी राय में दुनिया में जिस तरह से इस टीके के परीक्षण को डिजाइन किया गया है, ऐसे में 100 प्रतिशत लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता की संभावना नहीं बनती है।' 

130 करोड़ से अधिक खुराक की जरूरत
पटेल ने कहा कि इस टीके की आवश्यकता भी काफी ऊंची होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुये की सभी टीके की कम से कम दो खुराक देनी होगी। यदि हम भारत की आबादी को देखें और 50 प्रतिशत को इसे उपलब्ध कराना है तो हमें 130 करोड़ से अधिक खुराक चाहिये। 

इतनी क्षमता किसी के पास नहीं है। यदि क्षमता हो भी तो भी इसे एक दिन में तैयार नहीं किया जा सकता है। यह केवल लंबे समय में ही हो सकता है। यह भी देखने की जरूरत है कि टीके से रोक प्रतिरोधक क्षमता कितने समय तक बनी रहेगी। यदि यह टीके से लंबे समय तक रहती है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन यदि अल्प समय के लिये ही होती है तो हमें बार बार लोगों को टीका देना होगा, यह चुनौती होगी।

Web Title: Zydus Cadila chairman says India needs to invest ₹3K-5K crore to give all Indians Covid vaccine

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे