कोविड-19 टीके का परीक्षण रूकने से ज्यादा चिंतित नहीं है विश्व स्वास्थ्य संगठन :वैज्ञानिक

By भाषा | Published: September 11, 2020 04:43 PM2020-09-11T16:43:44+5:302020-09-11T16:43:44+5:30

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के टीके के दुष्परिणाम आने के बाद डब्ल्यूचओ ने कहा है कि ऐसे उतार-चढ़ाव होते रहते हैं

World Health Orgination statement on oxford vaccine trial paused in indi | कोविड-19 टीके का परीक्षण रूकने से ज्यादा चिंतित नहीं है विश्व स्वास्थ्य संगठन :वैज्ञानिक

कोरोना वायरस की वैक्सीन

Highlightsऐस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविड-19 टीके का परीक्षण रूकने से एजेंसी बहुत चिंतित नहीं हैडब्ल्यूएचओ ने कहा कि 'अनुसंधान में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं'

विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक का कहना है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और दवा कंपनी ऐस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविड-19 टीके का परीक्षण रूकने से एजेंसी बहुत चिंतित नहीं है। 

डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने ऑक्सफोर्ड के क्लीनिकल परीक्षण में आयी रूकावट को दुनिया के लिए यह समझने का अवसर बताया कि 'अनुसंधान में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।' 

उनका कहना है कि मनुष्यों पर अभी तक हुए परीक्षण के आंकड़े काफी अच्छे हैं और उनमें कुछ देर के लिए इस रोग से लड़ने की क्षमता विकसित हो रही है। उनका कहना है कि टीका लोगों को रोग से बचाने में सक्षम है या नहीं यह तय करने के लिए हजारों-लाखों लोगों पर परीक्षण करने की जरुरत है। 

स्वामीनाथन ने कहा, 'हो सकता है कि साल के अंत तक कुछ परिणाम निकले, या फिर अगले साल आए।' उन्होंने कहा, 'हमें परिणाम पाने के लिए थोड़ा धीरज धरना होगा।' 

कोरोना वायरस का टीका बनाने की दौड़ में सबसे आगे चल रही एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (AstraZeneca and University of Oxford) द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन का परीक्षण स्थायी रूप से रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रायल के दौरान यूनाइटेड किंगडम में एक वालंटियर में इसके गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिले हैं।

एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ सबसे आशाजनक रूप में देखा जा रहा है। जाहिर है इस खबर से पूरी दुनिया को एक बड़ा झटका लगा है। 

कंपनी कर रही जांच
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब जांच कर रही है कि गंभीर साइड इफेक्ट वाले मरीज की रिपोर्ट इस वैक्सीन के शॉट से जुड़ी है या नहीं। कोविड-19 वैक्सीन की दौड़ में सबसे आगे रहने वाली इस कंपनी ने 8 सितंबर को एक बयान में कहा कि कंपनी ने फिलहाल टीकाकरण को रोक दिया।

यूके में देखने को मिले संभावित दुष्प्रभाव
कंपनी ने अपनी वैक्सीन के संभावित दुष्प्रभावों के बारे में किसी भी जानकारी को प्रकट नहीं किया है। लेकिन स्वास्थ्य और चिकित्सा विषयों पर रिपोर्टिंग करने वाली वेबसाइट STAT ने सबसे पहले परीक्षण में विराम की रिपोर्ट करते हुए कहा कि यूनाइटेड किंगडम में इसके संभावित दुष्प्रभाव सामने आए हैं।

Oxford Covid vaccine safe, no major side effects: Study - The ...

अमेरिका में होना है 30,000 लोगों पर परीक्षण
एस्ट्राजेनेका के एक प्रवक्ता ने अमेरिका और अन्य देशों में टीकाकरण  के अध्ययन को रोकने की पुष्टि की है। पिछले महीने के आखिर में एस्ट्राजेनेका ने टीके के अपने सबसे बड़े अध्ययन के लिए अमेरिका में 30,000 लोगों की भर्ती शुरू की थी। ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में हजारों लोगों पर इस वैक्सीन का परीक्षण चल रहा है।

Web Title: World Health Orgination statement on oxford vaccine trial paused in indi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे