कुछ दिन बासी मुंह खा लेना एक मुट्ठी किशमिश, कब्ज, थकान, कमजोरी, खून की कमी जैसे 10 रोग होंगे दूर

By उस्मान | Published: November 22, 2019 04:03 PM2019-11-22T16:03:50+5:302019-11-22T16:27:07+5:30

अमेरिकन जर्नल ऑफ न्यूट्रीशन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, रोजाना किशमिश खाने से जीवनशैली से जुड़ीं कई गंभीर समस्याओं से राहत मिल सकती है

Winter Health and Diet tips : health benefits of Raisin or kishmish for lifestyle and winter diseases | कुछ दिन बासी मुंह खा लेना एक मुट्ठी किशमिश, कब्ज, थकान, कमजोरी, खून की कमी जैसे 10 रोग होंगे दूर

कुछ दिन बासी मुंह खा लेना एक मुट्ठी किशमिश, कब्ज, थकान, कमजोरी, खून की कमी जैसे 10 रोग होंगे दूर

सर्दियों में इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होने से बीमारियों का सबसे ज्यादा खतरा होता है। इस मौसम में सर्दी, खांसी, जुकाम, वायरल बुखार, कब्ज, इन्फेक्शन और त्वचा रोगों से सबसे ज्यादा लोग पीड़ित होते हैं। ऐसे में हर बार दवा लेना, खासकर एंटीबायोटिक्स के इस्तेमाल से आपको फायदे की जगह गंभीर नुकसान हो सकते हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए आप रोजाना सुबह खाली पेट पाने में भीगी एक मुठ्ठी किशमिश खा सकते हैं।

किशमिश सूखे अंगूरों को कहा जाता है। किशमिश में मुख्य रूप से जिंक, कैल्शियम, विटामिन और कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। अमेरिकन जर्नल ऑफ न्यूट्रीशन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, रोजाना एक मुट्ठी किशमिश खाने से आपको जीवनशैली से जुड़ीं कई गंभीर समस्याओं से राहत मिल सकती है।

कब्ज और बवासीर से बचाने में सहायक
खराब खानपान के कारण कब्‍ज और पेट गैस की समस्‍या आम हो गई है। कब्‍ज के रोगियों में गैस व पेट फूलने की शिकायत भी देखने को मिलती है। लोग कहीं भी और कुछ भी खा लेते हैं। खाने के बाद बैठे रहना, डिनर के बाद तुरंत सो जाना ऐसी आदतें हैं जिनके कारण कब्‍ज की समस्या होती है। किशमिश कब्ज से राहत पाने के लिए एक प्रभावी और प्राकृतिक उपाय है। फाइबर से भरपूर किशमिश कब्ज से राहत दिलाने और पाचन में मुख्‍य भूमिका निभाता है। ये घरेलू उपाय बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों में होने वाली कब्‍ज की समस्‍या सहित अन्‍य पेट की परेशानियों से राहत दिलाने में अद्भुत काम करता है।

थकान, कमजोरी होगी दूर
किशमिश का सवेन करना भी शरीर के लिए बहुत लाभदायक होता है। किशमिश की 40 ग्राम मात्रा को गुनगुने पाने में अच्छे से धो ले। उसके बाद रात भर पानी में भिगोकर रख दें और सुबह खाली पेट खा लें और पानी पी लें। ऐसा रोजाना करें। इससे आपकी शारीरिक थकान और कमजोरी दूर होने लग जाएगी।

खून की कमी होगी दूर
किशमिश आयरन का सबसे बेहतर स्रोत है और शरीर में तेजी से खून बनाने का काम करता है। इसे डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए प्रभावी माना गया है। इसके सेवन से शरीर को मजबूत बनाने में मदद मिलती है।

शारीरिक कमजोरी होगी दूर 
रात को सोने से पहले आपको पानी में एक एक मुट्ठी किशमिश भिगोना चाहिए। सुबह उस किशमिश का सेवन खाली पेट करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके शरीर को ऊर्जा मिलती है और शारीरिक कमजोरी धीरे-धीरे दूर होने लगती है।

शारीरिक दुर्बलता होगी दूर
अगर आप बहुत पतले हैं, तो आपको रोजाना किशमिश का सेवन करना चाहिए। भीगी हुई किशमिश का सेवन करने से आपका चयापचय बढ़ जाता है। इस तरह आपका हेल्दी तरीके से वजन बढ़ता है। इसका कारण यह है कि यह आपके पेट को साफ करेगा और सभी प्रकार के पेट से संबंधित समस्याओं को खत्म करेगा। 

इनके अलावा किशमिश खाने से पाचन को बढ़ावा देने, बालों के झड़ने से बचाने, त्वचा की समस्याओं का इलाज करने, शरीर पीएच स्तर को बनाए रखने, आंखों के स्वास्थ्य में सुधार करने, ऊर्जा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं। वैसे आप सूखी किशमिश को दूध में डालकर भी खा सकते हैं, उससे भी आपकी सेहत को कई जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं।

English summary :
Raisins are called dried grapes. Raisins mainly contain zinc, calcium, vitamins and carbohydrates, which are beneficial for your health. According to a report published in the American Journal of Nutrition, eating a handful of raisins daily can give you relief from many serious lifestyle problems.


Web Title: Winter Health and Diet tips : health benefits of Raisin or kishmish for lifestyle and winter diseases

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे