बाजार में बहुत सस्ते मिल रहे हैं ये 6 फल, इन्हें खाने से इम्यून पावर होगी मजबूत, शरीर की गंदगी निकलेगी बाहर, खून की कमी होगी दूर

By उस्मान | Published: December 4, 2020 10:00 AM2020-12-04T10:00:15+5:302020-12-04T10:17:40+5:30

कोरोना काल में इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने के उपाय : सर्दियों में इन फलों के सेवन से संक्रामक रोगों से लड़ने की मिलती है ताकत

winter and coronavirus diet tips: include these 6 vitamins, minerals and antioxidants rich fruits in your daily diet to boost immunity system, reduce fat, beat anemia, detox full body | बाजार में बहुत सस्ते मिल रहे हैं ये 6 फल, इन्हें खाने से इम्यून पावर होगी मजबूत, शरीर की गंदगी निकलेगी बाहर, खून की कमी होगी दूर

हेल्दी डाइट टिप्स

Highlightsसंक्रामक रोगों से बचने के लिए विटामिन सी का सेवन जरूरीयह फल इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में सहायकसर्दियों के रोगों से बचाते हैं यह फल

कोरोना संकट में शरीर को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है। जब बात शरीर स्वस्थ शरीर की आती है तो सिर्फ बाहर से नहीं बल्कि अंदर से भी साफ रखना चाहिए। आजकल खराब खान-पान, प्रदूषण और जीवनशैली की वजह से शरीर में विभिन्न तरह के विषाक्त पदार्थ जमा होते जा रहे हैं जिससे शरीर धीरे-धीरे बीमारियों का अड्डा बन सकता है। 

शरीर में गंदगी जमने से अन्य अंगों का कामकाज प्रभावित हो सकता है जिससे इम्यूनिटी कमजोर होने के साथ आप कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। यही वजह है कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान शरीर को अंदर से मजबूत बनाकर आपको संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। 

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और इस मौसम में वैसे ही कई रोगों का खतरा होता है। लेकिन मौसम में खाने-पीने की ऐसी कई हेल्दी चीजें मिलती हैं जो आपकी सेहत के लिए जरूरी हैं। हम आपको इस मौसम में मिलने वाले कुछ सस्ते फलों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें खाने से शरीर को साफ करने, खून की कमी दूर करने और इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है। 

सेब
विटामिन, फाइबर और मिनरल्स से भरपूर होने के अलावा सेब फाइटोकेमिकल और पेक्टिन से भी भरपूर होता है, जो डिटॉक्स में मदद करते हैं। पेक्टिन शरीर में खाद्य योजक और धातुओं को बाहर निकालता है। सेब एसिड पाचन में मदद करता है। यह विटामिन सी और फाइबर का अच्छा स्रोत है जिससे त्वचा को हेल्दी रखने में मदद मिलती है। सेब एंटीऑक्सिडेंट का भी भंडार है।

अनार
अनार के सेवन का सबसे अच्छा तरीका इसका रस पीना है क्योंकि फलों के बीज को पचने में बहुत समय लगता है। अनार विटामिन सी और फाइबर की अच्छी मात्रा प्रदान करता है। यह एक दवा के रूप में भी माना जाता है क्योंकि यह हृदय को स्वस्थ रखने और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करता है। 

अनानास
अनानास प्रोटीन और इसके पाचन को तोड़ने में मदद करता है। यह सूजन को कम कर गठिया को दूर करने और चोटों को जल्दी स्वस्थ होने में मदद करता है। आपको डिब्बाबंद अनानास का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि उनमें एंजाइम ब्रोमेलैन नष्ट हो जाता है। ये पाचन में भी मदद करते हैं।

<p>Pineapple: Pineapple is bromelain rich fruit which helps in breaking down of proteins and its digestion. It also helps in reducing inflammation which further helps relieve arthritis and helps in speedy recovery from injuries. Pineapples are best if eaten fresh. The canned pineapples are not advised since the enzyme bromelain is destroyed in them. They also help in digestion.<br /></p>

नींबू
नींबू या खट्टे फल शरीर की भीतरी सफाई के लिए महत्वपूर्ण हैं। सभी खट्टे फल विटामिन सी के बेहतर स्रोत हैं। नींबू गैस्ट्रिक समस्याओं को दूर करता है। इसका ज्यादा फायदा लेने के लिए आपको सुबह उठकर गर्म पानी और अदरक के साथ लेना चाहिए।

पपीता
पपीता विटामिन सी और विटामिन ए, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह एंटीऑक्सिडेंट का भंडार है, जो सर्दी या फ्लू से लड़ने में मदद करता है। पपीता में पाया जाने वाला एंजाइम पापेन, प्रोटीन के टूटने और पाचन में मदद करता है। यह फेफड़ों और मुंह के कैंसर को रोकने के लिए प्रभावी है। 

बेरी 
स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी, ब्लैकबेरी और ब्लूबेरी विटामिन सी और फाइबर के समृद्ध स्रोत हैं। अकेले 1 कप ब्लैकबेरी में 7।6 ग्राम फाइबर होता है। यह बटरेट का उत्पादन करने में मदद करता है, जो एक फैटी एसिड होता है जो वजन घटाने में मदद करता है और शरीर को दुबला बनाता है। इन्हें कुचलकर पानी में मिला लें। आधे घंटे बाद पानी पियें। इससे शरीर की सफाई होती है।

Web Title: winter and coronavirus diet tips: include these 6 vitamins, minerals and antioxidants rich fruits in your daily diet to boost immunity system, reduce fat, beat anemia, detox full body

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे