Health News: क्या है नया लैंग्या वायरस जिससे चीन में अब तक 35 लोग हो चुके है संक्रमित? जानें इसके लक्षण-बचाव का तरीका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 11, 2022 04:30 PM2022-08-11T16:30:17+5:302022-08-11T16:33:33+5:30

बताया जा रहा है कि इस नए लैंग्या वायरस से संक्रम्रित होने पर आपको बुखार, थकान, खांसी, भूख न लगना, हड्डियों में दर्द, उलटी और सिर में दर्द जैसे समस्या हो सकती है।

What is new Langya virus that has infected 35 people China Know its symptoms-prevention method | Health News: क्या है नया लैंग्या वायरस जिससे चीन में अब तक 35 लोग हो चुके है संक्रमित? जानें इसके लक्षण-बचाव का तरीका

Health News: क्या है नया लैंग्या वायरस जिससे चीन में अब तक 35 लोग हो चुके है संक्रमित? जानें इसके लक्षण-बचाव का तरीका

Highlightsचीन में एक नया वायरस का पता चला है जिससे अबतक 35 लोग संक्रम्रित हो चुके है।कहा जा रहा है कि चीन का नया लैंग्या वायरस जंगली छछूंदरों से आया है। हालांकि इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं है।

मेलबर्न: दुनिया अभी कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर नहीं पाई है कि चीन के शानडोंग और हेनान प्रांतों में नए वायरस ‘लैंग्या हेनिपावायरस’ से 35 लोगों के संक्रमित पाए जाने का संदेह है। इसका संबंध हेंड्रा और निपाह वायरस से है। हालांकि, इस नए वायरस के बारे में हम काफी कुछ नहीं जानते हैं और हमें यह भी नहीं पता कि क्या यह मनुष्य से मनुष्य के बीच फैलता है। 

लोग बीमार कैसे पड़ रहे हैं? 

चीन में अनुसंधानकर्ताओं ने बुखार से पीड़ित लोगों की नियमित निगरानी के तौर पर नए वायरस का पता लगाया और यह ऐसे लोग थे जो हाल फिलहाल में जानवरों के संपर्क में आए थे। 

एक बार जब वायरस का पता चला तो अनुसंधानकर्ताओं ने अन्य लोगों में वायरस का पता लगाया। 

क्या है इसके लक्षण? 

इसके लक्षण ज्यादातर हल्के प्रतीत हो रहे हैं, जिनमें बुखार, थकान, खांसी, भूख न लगना, हड्डियों में दर्द, उलटी और सिर में दर्द शामिल हैं। हालांकि, हमें यह नहीं पता कि मरीज कितने वक्त तक बीमार रहे हैं। 

बेहद कम लोगों में अधिक गंभीर लक्षण देखे गए हैं, जिनमें निमोनिया और जिगर तथा गुर्दे में समस्याएं शामिल हैं। 

यह वायरस कहां से आया? 

अध्ययन के लेखकों ने यह भी पता लगाया कि क्या इस वायरस का स्रोत घरेलू या जंगली जानवर हैं। हालांकि, उन्हें पता लगा कि पूर्व में बहुत कम संख्या में बकरी और कुत्ते इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। 

बहरहाल, इसके अधिक प्रत्यक्ष प्रमाण है कि यह वायरस जंगली छछूंदरों से हो सकता है। इससे पता चलता है कि मनुष्यों को छछूंदरों से यह संक्रमण मिला है। 

इससे संबंधित वायरस से हम क्या सीख सकते हैं? 

यह नया वायरस दो अन्य वायरस का करीबी दिखायी देता है, जो मनुष्यों में पाए जाते हैं यानी निपाह वायरस और हेंड्रा वायरस। वायरस का यह परिवार ‘कंटेजियन’ फिल्म में काल्पनिक एमईवी-1 वायरस की प्रेरणा था। 

क्या है हेंड्रा वायरस और निपाह वायरस? 

हेंड्रा वायरस का पता सबसे पहले 1994 में क्वींसलैंड में चला, जब इससे 14 घोड़ों और प्रशिक्षक विक रेल की मौत हो गई थी। इसके बाद से क्वींसलैंड और उत्तरी न्यू साउथ वेल्स में घोड़ों में कई तरह के वायरसों का पता चला है। 

आस्ट्रेलिया में हेंड्रा वायरस से मनुष्यों को संक्रमण के सात मामलों का पता चला है। इनमें से चार की मौत हो गई। निपाह वायरस से पूरी दुनिया परिचित है क्योंकि यह सब जगह फैल चुका है। बांग्लादेश में इसका सर्वाधिक कहर टूटा है। 

किसी संक्रमण की गंभीरता बहुत हल्के से लेकर जानलेवा तक हो सकती है। 

अगले वायरस का पता लगाने के लिए हमें क्या करने की जरूरत है? 

इस नए वायरस के बारे में बहुत कम जानकारी है और अभी जो मामले आ रहे हैं वे ऊंट के मुंह में जीरे के समान हो सकते हैं। अभी इस स्तर पर कोई संकेत नहीं है कि यह वायरस मनुष्य से मनुष्य के बीच फैल सकता है। 

यह पता लगाने के लिए काम करने की आवश्यकता है कि संक्रमण कितना गंभीर हो सकता है, यह कैसे फैलता है और चीन तथा उसके क्षेत्र में यह किस स्तर तक फैल सकता है। 
 

Web Title: What is new Langya virus that has infected 35 people China Know its symptoms-prevention method

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे