बहुत तेजी से मोटापा बढ़ाती हैं ये 2 गलतियां, अधिकतर लोग करते हैं पहली गलती

By भाषा | Published: March 5, 2020 02:54 PM2020-03-05T14:54:53+5:302020-03-05T14:54:53+5:30

शाम के खाने से लेकर सुबह के नाश्ते तक रोजाना उपवास करना वजन को नियंत्रण में रखने का सबसे अनुकूल तरीका है

weight loss tips: reasons for obesity, causes of obesity in men and women | बहुत तेजी से मोटापा बढ़ाती हैं ये 2 गलतियां, अधिकतर लोग करते हैं पहली गलती

बहुत तेजी से मोटापा बढ़ाती हैं ये 2 गलतियां, अधिकतर लोग करते हैं पहली गलती

मोटापा एक गंभीर समस्या है जिससे दिल के रोग और डायबिटीज होने का अधिक खतरा होता है। एक अध्ययन के अनुसार आप दिन के किस वक्त भोजन करते हैं, इससे यह मालूम चल सकता है कि आपका शरीर कितनी कैलोरी को खपा पाएगा। एक अध्ययन के मुताबिक शाम के खाने से लेकर सुबह के नाश्ते तक रोजाना उपवास करना वजन को नियंत्रण में रखने का सबसे अनुकूल तरीका है। 

अमेरिका की वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी के केविन कैली समेत अन्य शोधकर्ताओं का कहना है कि वजन घटने या बढ़ने के बीच का संतुलन मुख्य रूप से आहार, भोजन की मात्रा और एक व्यक्ति कितनी कसरत करता है, इस बात पर निर्भर करता है। 

उनका कहना है कि दिन के जिस वक्त सबसे ज्यादा खाना खाया जाता है उससे भी यह निर्धारित होता है कि एक व्यक्ति कैलोरी को कितने बेहतर तरीके से खपा पाता है। 

वैज्ञानिकों का कहना है कि ‘बॉडी क्लॉक’ इस तरह से बना हुआ होता है जो सोते वक्त शरीर के वसा को खपाने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि इसका नतीजा यह होता है कि जब लोग नाश्ता नहीं करते और रात में हल्का-पुल्का खाते रहते हैं तो इससे वसा को खपाने में देरी होती है। यह अध्ययन ‘पीएलओएस बायोलॉजी’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Web Title: weight loss tips: reasons for obesity, causes of obesity in men and women

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे